दिल्ली समेत पांच राज्यों में आज से स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने जा रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली समेत पांच राज्यों में आज से कोरोना के कारण लगी पाबंदियों में छूट मिलने जा रही है. DDMA की मीटिंग के बाद शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने पाबंदियों में छूट का ऐलान किया था. दिल्ली में लगातार घटते कोरोना के मामलों के चलते सरकार ने यह फैसला किया है.
- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और केरल में आज से एक बार फिर स्कूल खुल रहे हैं. हालांकि आज से सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के स्कूल ही खुलेंगे.
- दिल्ली में फिलहाल ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेगी. हालांकि धीरे-धीरे ऑनलाइन क्लासों को बंद किया जाएगा.
- स्कूलों के साथ ही दिल्ली सरकार ने कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को भी सोमवार से ही खोलने का निर्णय लिया है.
- दिल्ली में 14 फरवरी से सभी स्कूलों को खोल दिया जाएगा. उस वक्त भी पूरी तरह वैक्सीनेटेड टीचर्स ही स्कूल आ पाएंगे.
- दिल्ली में जिम, स्विमिंग पूल और स्पा भी आज से खुल रहे हैं. पिछले कुछ वक्त से कोरोना के चलते सबसे ज्यादा मार इन्हीं पर पड़ी है.
- दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को पाबंदियों में ढील देते हुए नाइट कर्फ्यू का समय भी कम कर दिया था. अब यह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक है, वहीं पहले यह रात 10 बजे से था.
- डीडीएमए की मीटिंग में यह भी फैसला किया गया था कि अब दिल्ली में रेस्टोरेंट्स को रात 11 बजे तक खोला जा सकेगा.
- दफ्तरों में 100 फीसदी कर्मचारी उपस्थित हो सकेंगे और लोगों को अकेले वाहन चलाते समय मास्क पहनने की ज़रूरत नहीं होगी.
- दिल्ली में कोरोना के मामलों में बहुत ही तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में कल कोरोना के 1,410 नए मामले सामने आए हैं.
- दिल्ली में सक्रिय मरीज भी घटे हैं. दिल्ली में अब सिर्फ 8,869 सक्रिय मरीज हैं. वहीं संक्रमण दर 2.45 फीसदी रह गई है.