विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

23 मार्च से अब तक कैसे बढ़े कोरोनावायरस के मामले, देखें रोजाना मौत और ठीक होने का पूरा आंकड़ा

23 मार्च से लेकर 15 अप्रैल के बीच कुल कितने मामले आए, कितने ठीक हुए, मौत और उसके प्रतिशत के रोजाना आंकड़ा देखा जाए तो मालूम पड़ेगा कि कोरोनावायरस ने भारत में किस तरह से पांव पसारा है.

23 मार्च से अब तक कैसे बढ़े कोरोनावायरस के मामले, देखें रोजाना मौत और ठीक होने का पूरा आंकड़ा
अब तक रोजाना मौत और ठीक होने का पूरा आंकड़ा- प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 11,439 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 1,306 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. 23 मार्च से लेकर 15 अप्रैल के बीच कुल कितने मामले आए, कितने ठीक हुए, मौत और उसके प्रतिशत के रोजाना आंकड़ा देखा जाए तो मालूम पड़ेगा कि कोरोनावायरस ने भारत में किस तरह से पांव पसारा है.

COVID-19 संक्रमित मरीज, मौत और ठीक होने के रोजाना मामले-

23 मार्च- (कुल मामले : 415)
ठीक : 24
मौत : 07
मौत % : 1.68
ठीक का %: 5.78

24 मार्च- (कुल मामले : 519)
ठीक : 40
मौत : 09
मौत % : 1.73
ठीक का %: 7.70

25 मार्च (कुल मामले : 562)
ठीक : 40
मौत : 09
मौत % : 1.60
ठीक का %: 7.11

26 मार्च (कुल मामले : 649)
ठीक : 43
मौत : 13
मौत % : 2
ठीक का %: 6.62

27 मार्च (कुल मामले : 724)
ठीक :   67
मौत : 17
मौत % : 2.34
ठीक का %: 9.25

28 मार्च (कुल मामले : 834)
ठीक : 67
मौत : 19
मौत % : 2.27
ठीक का %: 8.03

29 मार्च (कुल मामले : 979)
ठीक : 87
मौत : 25
मौत % : 2.55
ठीक का %: 8.88

30 मार्च (कुल मामले : 1071)
ठीक : 100
मौत : 29
मौत % : 2.70
ठीक का %: 9.33

31 मार्च (कुल मामले : 1397)
ठीक : 124
मौत : 35
मौत % : 2.50
ठीक का %: 8.87

1 अप्रैल (कुल मामले : 1637) 
ठीक : 133
मौत : 38
मौत % : 2.32
ठीक का %: 8.12

2 अप्रैल (कुल मामले : 1965)
ठीक : 151
मौत : 50
मौत % : 2.54
ठीक का %: 7.68

3 अप्रैल (कुल मामले : 2301)
ठीक : 157
मौत : 56
मौत % : 2.43
ठीक का %: 6.82

4 अप्रैल (कुल मामले : 2902)
ठीक : 184
मौत : 68
मौत % : 2.34
ठीक का %: 9.67

5 अप्रैल (कुल मामले : 3374)
ठीक : 267
मौत : 77
मौत % : 2.28
ठीक का %: 7.91

6 अप्रैल (कुल मामले :4067)
ठीक : 292
मौत : 109
मौत % : 2.68
ठीक का %: 7.17

7 अप्रैल (कुल मामले : 4421)
ठीक : 326
मौत :114
मौत % : 2.57
ठीक का %: 7.37

8 अप्रैल (कुल मामले : 5194)
ठीक : 402
मौत : 149
मौत % : 2.86
ठीक का %: 7.73

9 अप्रैल (कुल मामले : 5734)
ठीक :  473
मौत : 166
मौत % : 2.89
ठीक का %: 8.24

10 अप्रैल (कुल मामले : 6412)
ठीक : 504
मौत : 199
मौत % : 3.10
ठीक का %: 7.86

11 अप्रैल (कुल मामले : 7447)
ठीक : 643
मौत : 239
मौत % : 3.20
ठीक का %: 8.63

12 अप्रैल (कुल मामले : 8356)
ठीक : 716
मौत : 273
मौत % : 3.26
ठीक का %: 8.56

13 अप्रैल (कुल मामले : 9152)
ठीक : 857
मौत : 308
मौत % : 3.36
ठीक का %: 9.36

14 अप्रैल (कुल मामले : 10363)
ठीक : 1036
मौत : 339
मौत % : 3.27
ठीक का %: 9.99

15 अप्रैल (कुल मामले : 11439)
ठीक : 1306
मौत : 377
मौत % : 3.29
ठीक का %: 11.41

बता दें कि कोरोना से जंग को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन का पहला चरण मंगलवार को पूरा हो गया, जिसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 20 अप्रैल तक हर जिले, कस्बे और थाने को जांचा-परखा जाएगा. 20 अप्रैल के बाद से कुछ गतिविधियों की सशर्त अनुमति दी सकती है. 

वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "सरकारी खर्च में हो कटौती"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
23 मार्च से अब तक कैसे बढ़े कोरोनावायरस के मामले, देखें रोजाना मौत और ठीक होने का पूरा आंकड़ा
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com