बिहार में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 1498 नए केस, 10 लोगों की हुई मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus Infection) से पूर्वी चंपारण में पांच, मधेपुरा दो तथा बक्सर- गया-समस्तीपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो हुई है.

बिहार में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 1498 नए केस, 10 लोगों की हुई मौत

खास बातें

  • बिहार में अब तक 775 लोगों की गई है जान
  • राज्‍य में कोरोना के अब तक 1,52,192 केस
  • 15 हजार से अधिक लोगों का अभी चल रहा इलाज
पटना :

Bihar coronavirus updates: बिहार में कोविड-19 (Covid-19 Cases In Bihar) से गत पिछले 24 घंटे में 10 और लोगों की मौत हो जाने से राज्‍य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 775 हो गई है, वहीं बिहार में अब तक 1,52,192 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus Infection) से पूर्वी चंपारण में पांच, मधेपुरा दो तथा बक्सर- गया-समस्तीपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो हुई है.

दिल्ली में टूटा कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में 4039 नए मरीज

इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 775 हो गई.बिहार में मंगलवार अपराहन चार बजे से बुधवार चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,498 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक कोविड-19 के 1,52,192 मरीज सामने आ चुके हैं.बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,22,121 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2,029 मरीज ठीक हुए.बिहार में अबतक कुल 44,50,714 नमूनों की जांच हुई. वहीं अबतक कुल 1,35,791 मरीज ठीक हुए हैं.बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 15,625 उपचाराधीन हैं. प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर 89.22 प्रतिशत है.

कोरोना को ठेंगा बताकर निकाली कलश यात्रा, चुनावी माहौल में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी!

भारत में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 43.70 लाख के आंकड़े (Corona cases in India) को पार कर चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 43,70,128 हो गई है. इस दौरान 1115 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 73,890 हो गई है. वहीं  पिछले 24 घंटों में 74,894 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. 

Oxford: AstraZeneca वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल पर रोक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)