COVID-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 41,649 नए मामले सामने आए, 593 कोरोना मरीजों की मौत

Corona Cases In India : स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक 3,07,81,263 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं. रिकवरी रेट 97.37 फीसदी पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 37,291 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. 

COVID-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 41,649 नए मामले सामने आए, 593 कोरोना मरीजों की मौत

Corona Cases News : भारत में कोरोना के मामलों में दिख रही स्थिरता

नई दिल्ली:

COVID-19 Cases Today In India : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,649 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 593 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 37,291 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. भारत में कोरोना के एक्टिव केस (Active cases) मौजूदा समय में 4,08,920 हैं. अगर कुल संक्रमितों के अनुपात में देखा जाए तो यह 1.29 फीसदी है. देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बना हुई है. जबकि मौजूदा वक्त में यह 2.42 फीसदी है. अगर दैनिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह 2.34 फीसदी है. अब तक 3,07,81,263 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं. रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.37 फीसदी पहुंच गया है. केरल में कोरोना के मामले अभी भी चिंताजनक स्तर पर हैं.

केरल में बढ़ता कोरोना महामारी का कहर, बन सकता है देश में तीसरी लहर का कारण

देश में अब तक 46.15 करोड़ वैक्सीन डोज राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 52.99 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार 40 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज रोज लगाई जा रही हैं. देश में 21 जून के बाद से टीकाकरण का कार्यक्रम केंद्र सरकार ने पूरी तरह से अपने हाथों में ले लिया है. 21 जून को रिकॉर्ड 86 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई थीं, लेकिन इसके बाद से इसमें गिरावट ही रही है. 

देश में कोरोना के कुल मामलों में केरल की हालत सबसे चिंताजनक बनी हुई है. देश में कुल कोविड केस का करीब 50 फीसदी केरल में ही मिल रहा है. केरल में पिछले 24 घंटों में 20,772 नए मामले मिले हैं. जबकि महाराष्ट्र में 6600 केस मिले थे.कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में प्रत्येक में करीब दो हजार के करीब कोविड मरीज मिले हैं. यूपी में महज 37 और दिल्ली में 63 नए मरीज मिले हैं. ओडिशा और बंगाल में भी अभी कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा बनी हुई है.

हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा मौतों की बात करें तो महाराष्ट्र अभी चिंताजनक स्थिति में है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 231 मरीजों की मौत हुई है. जबकि केरल में यह आंकड़ा 116 रहा. यूपी में एक और दिल्ली में महज 3 मरीजों की मौत हुई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता