विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2022

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 1,938 नए केस आए सामने

Covid-19: भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 22,427 है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.05% है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.75% हैं. 

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 1,938 नए केस आए सामने
भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,938 नए केस सामने आए हैं. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 182.23 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 22,427 है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.05% है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.75% हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.29% है. वहीं विकली पॉजिटिविटी रेट 0.35% है. अबतक 78.49 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 6,61,954 कोरोना टेस्टिंग हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई है. 

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी कमी आने के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड की रोकथाम के लिए उठाए गए सभी कदमों को समाप्त करने का फैसला किया है. हालांकि, केंद्र ने बुधवार को स्पष्ट किया कि मास्क का उपयोग और हाथों की लगातार सफाई जैसे उपाय जारी रहेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मास्क पहनने और हाथ स्वच्छ रखने में छ्रट देने की बात कहने वाली खबरें ‘‘असत्य'' हैं.  मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया है कि मास्क पहनने और हाथ स्वच्छ रखने के प्रोटोकॉल में छूट दी गई है। वे असत्य हैं। फेस मास्क का उपयोग और हाथों की सफाई जैसे उपाय जारी रहेंगे.''

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

- ये भी पढ़ें -

"“पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 355 लागू हो”: कांग्रेस नेता अधीर रंजन राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
"'दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए बैटरी...' : नवजोत सिद्धू ने AAP पर बोला हमला
"छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में हजारों आदिवासियों ने कलेक्टर दफ्तर घेरा

ये भी देखें-क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com