विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2021

Covid-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,318 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 541 दिनों में सबसे कम

Coronavirus Cases Today: सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी काफी कमी आई है. अब देश में 1,07,019 सक्रिय मामले बचे हैं. यह पिछले 541 दिनों में सबसे कम हैं. 

Covid-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,318 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 541 दिनों में सबसे कम
Covid-19 Cases Updates: अब देश में 1,07,019 सक्रिय मामले बचे हैं. (फाइल)

Covid-19 : देश में कोरोना मामलों (Corona Cases in India) में काफी कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,318 मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 10,967 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,39,88,797 तक पहुंच गई है. दैनिक मामलों के कम होने और ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़ने के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी काफी कमी आई है. अब देश में 1,07,019 सक्रिय मामले बचे हैं. यह पिछले 541 दिनों में सबसे कम हैं.

देश में रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है. रिकवरी रेट बढ़कर 98.34 फीसद तक पहुंच गई है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. वहीं देश में सक्रिय मामले अब कुल मामलों का एक फीसद से भी कम बचे हैं. देश में फिलहाल कुल मामलों के 0.31 फीसद सक्रिय मामले बचे हैं. यह मार्च 2020 के बाद देश में सबसे कम हैं. 

कर्नाटक के कोरोना हब बने मेडिकल कॉलेज में 77 और कोरोना पॉजिटिव, 1822 की रिपोर्ट्स का है इंतजार

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.86 फीसद  है. यह पिछले 54 दिनों से 2 फीसद से नीचे बनी हुई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.88 फीसद तक पहुंच गई है. यह पिछले 13 दिनों से 1 फीसद से नीचे है. 

कोरोना के साउथ अफ्रीका में मिले नए वैरिएंट पर आया केंद्र सरकार का बयान

देश में कोरोना के मामले घट रहे हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में सामने आए नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है, जिसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से राज्‍य और केंद्र सरकारों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. 

कोरोना के नए वेरिएंट से फैली दहशत, सतर्कता जरूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com