विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2014

यूपी के बुलंदशहर में पेड़ से लटकते मिले दो शव

बुलंदशहर:

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के शरवा गांव में आज एक लड़के और एक लड़की का शव पेड़ से लटकते मिले। उनके माता-पिता उनके रिश्ते के खिलाफ थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश मीणा ने कहा कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला जान पड़ता है। मुकेश (22) और प्रीति (18) दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवारों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

मीणा ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में पुलिस झूठी शान की खातिर हत्या की संभावना के कोण की भी जांच कर रही है। मुकेश शरवा गांव का रहने वाला था जबकि प्रीति बलदेव गांव की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, यूपी, बुलंदशहर, झूठी शान की खातिर हत्या का मामला, UP, Bulandshahr, Dishonour Killing