विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

पीएम मोदी ने कहा, देश में विश्वास का नया माहौल बना है

पीएम मोदी ने कहा, देश में विश्वास का नया माहौल बना है
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 69वें स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि भारत में विश्वास का नया माहौल बना है। प्रधानमंत्री ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रतिदिन की जनभागीदारी बढ़ी है।

उन्होंने कहा, "हमारी सभी परियोजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए होनी चाहिए। कोई भी इंसान गरीब नहीं रहना चाहता। जो लोग गरीब हैं, वे गरीबी से ऊपर उठना चाहते हैं। इसलिए जरूरी है कि हमारे सभी कार्यक्रम और परियोजनाएं गरीबों के लिए हों।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "जातिवाद हो या सांप्रदायिकता, देश में इन बातों के लिए कोई स्थान नहीं है। इनको किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" पीएम ने कहा, "यह 'टीम इंडिया' है, यह 125 करोड़ भारतीयों की टीम है। यही टीम राष्ट्र का निर्माण करती है और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वतंत्रता दिवस, नरेंद्र मोदी, लाल किला, पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Independence Day, Narendra Modi, PM Narendra Modi Speech, Hindi News