Coronavirus Cases India Updates: भारत में रविवार 18 अप्रैल को 2 लाख 61 हजार 500 से ज्यादा नए मरीज मिलने के साथ देश में कोरोना के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए. अब हर कोई चिंता में है कि आखिर कोरोना का यह ऊंचा होता ग्राफ कहां रुकेगा.दुनिया भर में किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले (Covid Cases India) मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका (USA) का है. अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, अमेरिका में 8 जनवरी को 3 लाख 15 हजार से ज्यादा केस मिले थे. भारत में रविवार 18 अप्रैल 2021 को रिकॉर्ड 2.60 लाख से ज्यादा मामले मिलने के साथ जिस तरह रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उससे आशंका है कि अमेरिकी आंकड़ा भी पीछे छूट सकता है. भारत में शनिवार को 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई थी.
JEE Main (April) Exam: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्थगित हुई परीक्षा, जानें-कब नई तारीख का ऐलान
अप्रैल में बरपा कहर, 26 लाख केस
भारत के लिए कोरोना की दूसरी लहर में अप्रैल 2021 का महीना सबसे खतरनाक साबित हुआ है. पिछले 18 दिनों में 26 लाख 39 हजार 160 केस सामने आ चुके हैं. पिछले 18 दिनों में 14 हजार 191 मौतें हुई हैं. 31 मार्च को 457 लोगों की मौत हुई थी और अब यह आंकड़ा 18 अप्रैल को 1501 तक पहुंच गया है. जबकि 31 मार्च को 72,019 नए केस मिल थे, जो अब रोजाना करीब 3.5 गुना बढ़ चुके हैं.
तारीख-नए केस-मौतें
18 अप्रैल-261500-1501
17 अप्रैल-234692-1341
16 अप्रैल-217739-1185
15 अप्रैल-200739-1038
14 अप्रैल-184372-1027
अप्रैल में पहली बार एक लाख केस
भारत में 5 अप्रैल 2021 को पहली बार एक लाख से ज्यादा कोरोना के केस आए थे. इसने कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों का पिछला रिकॉर्ड पहली बार टूटा था, जो 17 सितंबर 2020 को 97,894 केस का था. मगर तबसे देश में 18 अप्रैल के बीच 10 दिनों में 1,309,165 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं. अमेरिका में रोज औसतन 60-70 हजार केस सामने आ रहे हैं, जबकि भारत में यह आंकड़ा तीन गुना तक बढ़कर 2.61 लाख तक पहुंच गया है.
ब्राजील को छोड़ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश
भारत मंगलवार को कोरोना के कुल मामलों के आधार पर दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. भारत में कुल केस 13689453 तक पहुंच गई है, जबकि ब्राजील में 1, 35,21, 409 मरीज अब तक मिले हैं.हालांकि कोरोना से कुल मौतों में भारत तीसरे नंबर है.
पिछले हफ्ते का हाल (नए केस)....
07 अप्रैल-115736
08 अप्रैल-126789
09 अप्रैल-131968
10 अप्रैल-145384
11 अप्रैल-152789
12 अप्रैल-168912
13 अप्रैल-161736
कितने दिन में 10 लाख केस हुए-----
16 जुलाई -10 लाख
06 अगस्त-20 लाख
22 अगस्त-30 लाख
04 सितंबर-40 लाख
15 सितंबर-50 लाख
27 सितंबर-60 लाख
10 अक्टूबर-70 लाख
28 अक्टूबर-80 लाख
19 नवंबर-90 लाख
18 दिसंबर 01 करोड़
21 फरवरी -1 करोड़ 10 लाख
28 मार्च 2021-1 करोड़ 20 लाख
08 अप्रैल 2021-1 करोड़ 30 लाख
15 अप्रैल 2021- 1 करोड़ 40 लाख
India में 24 घंटे में रिकॉर्ड 2,61,500 नए Corona के मामले, 1,501 की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं