विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2021

कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू : एक दिन में सबसे ज्यादा 1,501 ने गंवाई जान, सामने आए 2,61,500 नए Covid-19 केस

देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है, हर दिन कोविड के नए मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. रविवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कोविड-19 के 2.61 लाख नए मामले देखने को मिले.

Coronavirus in India: देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों संख्या 18 लाख के पार

नई दिल्ली:

देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती नजर आ रही है, हर दिन कोविड के नए मामले नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. रविवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कोविड-19 के सर्वाधिक 2.61 लाख नए मामले देखने को मिले. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में एक दिन में महामारी के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,88,109 हो चुकी है. इस अवधि में 1501 मरीजों की मौत भी हुई है जोकि एक दिन में कोविड संक्रमण से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ कोरोना के कारण मृतकों की कुल संख्या 1,77,150 हो गई है. 

देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करती हुई 1801316 हो गई है. एक्टिव मरीजों के लिहाज से भी यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. अगर कोरोना के प्रकोप से मुक्त होने वाले लोगों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख 38 हजार 423 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर गए हैं. अब तक कुल 1,28,09,643 मरीज इसके प्रकोप से ठीक हो चुके हैं. 

देश में कोरोना की इस लहर के आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी चरमरा गई हैं. ज्यादातर राज्य ऑक्सीजन, बेड और टीके की किल्लतों का सामना कर रहे हैं. हालांकि 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक लगाई जा चुकी है. ICMR के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 26,84,956 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है, जबकि अब तक कुल 12,26,22,590 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com