विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2022

कोरोनावायरस अपडेट : देशभर में 1581 नए मामले, 24 घंटे में 33 की मौत

Covid 19: देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में सक्रिय मामले घटकर के 23,913 रह गए हैं. वहीं सक्रिय मामले कुल मामलों का अब महज 0.06 फीसदी रह गए हैं. 

कोरोनावायरस अपडेट : देशभर में 1581 नए मामले, 24 घंटे में 33 की मौत
Covid 19: देश में सक्रिय मामले घटकर के 23,913 रह गए हैं.(फाइल फोटो)

Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1581 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल मामले बढ़कर के 4,30,10,971 तक पहुंच गए हैं. साथ ही इस अवधि के दौरान 33 लोगों की भी मौत हुई है. सिर्फ भारत में कोरोना के कारण अब तक 5,16, 543 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में सक्रिय मामले घटकर के 23,913 रह गए हैं. यह कुल मामलों का 0.06 फीसदी है. 

देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में भी काफी इजाफा देखा जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 2,741 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 4,24,70,515 हो गई है. 

साथ ही रिकवरी रेट में भी इजाफा देखा जा रहा है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.74 फीसदी हो गई है. वहीं देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.28 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 0.39 फीसदी हो गई है. 

लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद इस दंपत्ति ने फूड को बनाया रोजगार का जरिया, आप भी जानें कैसे बने ये आत्मनिर्भर

अब तक देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत 181.56 करोड़ वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने एक कू के जरिये कोविड-19 वैक्‍सीनेशन की यात्रा को दर्शाया है. 

अब तक देश में 78.36 लाख टेस्‍ट किए गए हैं. इनमें से 5,68,471 टेस्‍ट पिछले 24 घंटे में किए गए हैं. 

कई देशों में फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, जानिए यूरोप में मामले बढ़ने की क्‍या है वजह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com