
Coronavirus Updates: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों पर केमिकल छिड़काव को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है. मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति या ग्रुप पर केमिकल का छिड़काव शारीरिक और मानसिक तौर पर हानिकारक है. अगर कोई व्यक्ति कोरोना का संदिग्ध मरीज है तो उसपर केमकल के छिड़काव से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि कोरोना का संक्रमण जो शरीर के अंदर जा चुका है तो बाहरी रूप से कपड़ों या शरीर पर छिड़काव वायरस को नहीं मार सकता. मंत्रालय ने कहा है कि क्लोरीन के छिड़काव से आंखों और स्किन पर खुजली होने के साथ उल्टी और दूसरी दिक्क़तें हो सकती हैं. जबकि सोडियम हाइपोक्लोराइट के इस्तेमाल से म्यूकस बनने से लेकर दूसरी समस्यांए बढ़ेंगी. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद कुछ शहरों में पहुंचे प्रवासी मजदूरों पर प्रशासन ने केमिकल का छिड़काव करवाया था और ऐसा किए जाने की खूब आलोचना भी हुई थी.
अगर देश भर की बात की जाए तो शनिवार शाम स्वास्थय मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार भारत में इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14792 पहुंच गई है. वहीं मृतकों की संख्या 488 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक, पिछले 24 घंटों में 957 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 36 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है, जोकि बढ़कर 2015 हो गई. है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं