Corona UP Lockdown: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले नोएडा (Noida) में सामने आने पर गौतम बुद्ध नगर के डीएम के पद से हटाए गए बीएन सिंह के खिलाफ नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन आलोक टंडन विभागीय जांच करेंगे. आईएएस सुहास एलवाई (Suhas Lalinakere Yathiraj) गौतम बुद्ध नगर के नए डीएम नियुक्त किए गए हैं. वे आज रात में चार्ज लेंगे. नोएडा के हालात को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक बैठक ली थी जिसमें उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा था. इसके बाद डीएम को बीएन सिंह को हटा दिया गया.
सुहास एलवाई नोएडा के लिए रवाना हो गए हैं. एलवाई 2007 बैच के IAS हैं. सुहास एलवाई विशेष सचिव नियोजन के पद पर तैनात थे.
नोएडा गौतम बुद्ध नगर जिले का हिस्सा है जहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी में सबसे अधिक है. यूपी में अब तक कोरोना वायरस के कुल 96 पॉजिटिव मामले मिले हैं, जिसमें से 38 केस नोएडा के हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अफसरों से नाराज होते हुए कहा कि ''बकवास बंद करो अपना.'' सूत्रों के मुताबिक इसके बाद डीएम बीएन सिंह ने चिट्ठी लिखकर तीन माह की छुट्टी मांगी. इसके तुरंत बाद उनको डीएम के पद से हटा दिया गया और सुहास एलवाई को गौतम बुद्ध नगर का डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया.
UP CM @myogiadityanath ‘s ANGRY OUTBURST at Noida meeting..said “ bakwaas band karo apni “ , Noida/Gr Noida has highest number of Covid cases(37) in UP, Apparently DM Noida has asked for 3 months leave after this behaviour from CM.. @ndtv pic.twitter.com/feOlpNJTag
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) March 30, 2020
सोमवार को ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस (Coronavirus) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसको स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार, मरीज एक कंपनी में काम करता था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह कंपनी में ही किसी संक्रमित शख्स के संपर्क में आया होगा. गांव के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है. घोड़ी बछेड़ा गांव में कोरोना का केस मिलने के बाद अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 38 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं