दुनिया भर में जारी कोरोना संकट के बीच इटली से राहत की खबर आयी है. सोमवार को इटली में 10 मार्च के बाद पहली बार 1000 से कम ऐसे मामले सामने आए जिन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती करवाने की जरूरत नहीं हुई. इसके साथ ही लगतार तीसरे दिन देश में मरने वालों की संख्या 200 से कम रही है. बताते चलें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 2,82,703 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 41,01,690 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं.
गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 का कहर देखा जा रहा है. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 67,152 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2206 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 67,152 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए हैं. यह 24 घंटे में नए मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले का सबसे अधिक आंकड़ा 3900 नए मरीजों का था. वहीं, बीते 24 घंटों में 97 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.
VIDEO:रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कोरोना से कहीं ज़्यादा भूख न जानलेवा हो जाए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं