विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2020

दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के 1462 नए केस सामने आए, 82.67% तक पहुंचा रिकवरी रेट

देश की राजधानी में कोरोना से रिकवरी का रेट बढ़कर 82.67% तक पहुंच गया है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1462 मामले रिकॉर्ड हुए हैं. इसके साथ ही देश की राजधानी में कोरोना के मामलों की संख्‍या 1,20,107 (Corona cases in Delhi) तक पहुंच गई है

दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के 1462 नए केस सामने आए, 82.67% तक पहुंचा रिकवरी रेट
दिल्‍ली में कोरेाना के केसों की संख्‍या एक लाख 10 हजार के पार पहुंच गई है
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: कोरोना के देश में बढ़ रहे मामलों के बीच दिल्‍ली से अच्‍छी खबर है. देश की राजधानी में कोरोना से रिकवरी का रेट बढ़कर 82.67% तक पहुंच गया है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1462 मामले रिकॉर्ड हुए हैं. इसके साथ ही देश की राजधानी में कोरोना के मामलों की संख्‍या 1,20,107 (Corona cases in Delhi) तक पहुंच गई है. पिछले 24 घण्टे में 26 मरीजों की मौत हुई और इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 3571 तक पहुंच गया है. 

पिछले 24 घण्टे में 1608 लोग ठीक हुए और इस तरह अब तक 99,301 लोग ठीक हो चुके हैं जो निश्चित रूप से अच्‍छा संकेत है.दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 17,235 है, इसमें होम आइसोलेशन में मरीज की संख्‍या 9595 है. बीते 24 घण्टे में हुए 6270 RTPCR टेस्ट और 14,194एंटीजन टेस्ट किए गए. इस तरह पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में 20,464 टेस्‍ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 7,77,125 टेस्ट हुए हैं, यहां कोरोना का डेथ रेट 2.97 फीसदी है. 

इस बीच, भारत में  कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में COVID-19 मामलों का आंकड़ा 10 लाख पार हो चुका है. यह आंकड़ा पार होने में 169 दिन लगे हैं. महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्‍य कोरोना के कारण काफी प्रभावित हैं, दिल्‍ली, कर्नाटक और गुजरात में भी कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: