विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2020

अच्छी ख़बर : COVID-19 के एक्टिव मरीज़ों से ज़्यादा हुई ठीक हो चुके मरीज़ों की तादाद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दैनिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह तक देश में कुल पॉज़िटिव मामलों की संख्या 2,76,583 हो गई, जिनमें से 1,35,206 ठीक होकर लौट चुके हैं.

अच्छी ख़बर : COVID-19 के एक्टिव मरीज़ों से ज़्यादा हुई ठीक हो चुके मरीज़ों की तादाद
देश में एक्टिव केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस और उससे फैली COVID-19 महामारी के मरीज़ों की तादाद पिछले तीन महीनों से लगातार बढ़ रही है. हालांकि बहुत-से मुल्कों की तुलना में भारत में COVID-19 से उबर चुके मरीज़ों का प्रतिशत काफी ज़्यादा है, लेकिन फिर भी ऐसा पहली बार हुआ, जब ठीक हो चुके मरीज़ों की संख्या मौजूदा एक्टिव मरीज़ों से ज़्यादा हुई है. पिछले 24 घंटे में अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त हिन्दुस्तान में COVID-19 के सक्रिय, यानी एक्टिव मरीज़ 1,33,632 हैं, जबकि कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद ठीक होकर घर लौट चुके लोगों की संख्या 1,35,206 हो गई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दैनिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह तक देश में कुल पॉज़िटिव मामलों की संख्या 2,76,583 हो गई, जिनमें से 1,35,206 ठीक होकर लौट चुके हैं, और अब तक COVID-19 का शिकार होकर जान गंवाने वालों की तादाद 7,745 हो गई है. इसी के साथ भारत में COVID-19 का रिकवरी रेट 48.88 प्रतिशत हो गया है.

वहीं, राज्यों की बात करें तो दिल्ली में रिकवरी रेट करीब 38 प्रतिशत है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 31,309 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,366 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटों में 504 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब तक कुल 11,861 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 18,543 है जबकि मृतकों की संख्या 905 हो गई है.  दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना बेड की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है. इसके तहत 22 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना बेड्स की संख्या 20% से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. 

महाराष्ट्र में कुल कोरोना पॉज़िटिव मामले 90,787 हैं, जिसमें 44,860 एक्टिव केस हैं जबकि 42,638 मरीज़ उपचार के बाद अपने घर जा चुके हैं. राज्य  में कोरोना की वजह से अब तक 3289 लोगों की मौत हुई है. महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई भी कोरोना की महामारी से बेहाल है. यहां 51 हजार 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

वीडियो: मुंबई में कोरोना से 50 हजार से ज्यादा केस, अब तक 1740 लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
अच्छी ख़बर : COVID-19 के एक्टिव मरीज़ों से ज़्यादा हुई ठीक हो चुके मरीज़ों की तादाद
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com