Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 190 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 8.03 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 17.57 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,87,850 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 18,732 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 21,430 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 279 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 97,61,538 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,47,622 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,78,690 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.81 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.98 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 26 दिसंबर को 9,43,368 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 16,81,02,657 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. आज जारी किए गए आंकड़ों में 1 जुलाई के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. 1 जुलाई को 18,653 नए मामले सामने आए थे.
Here are the Updates on Coronavirus Cases (COVID-19):
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 850 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,41,485 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित सात मरीजों की गत 24 घंटे में मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में महामारी से 4,282 लोगों की जान जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 843 नये मामले रविववार को सामने आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,05,360 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 2,670 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 1,009 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8.14 लाख से अधिक हो गई. राज्य में 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,069 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि चेन्नई में संक्रमण के 290 नए मामले सामने आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 946 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,38,352 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,563 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,314 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,19,550 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में यहां 757 नए मरीज सामने आए जबकि 16 और मरीजों की मौत हो गई. 4 सितंबर के बाद से राजधानी में कोरोना से होने वाली मौतों का यह सबसे कम आंकड़ा है. 4 सितंबर को 13 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार तक 8.81 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 3,625 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 349 नए मामले सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार को 427 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि सात अन्य मरीजों की जान महामारी से चली गई. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, 427 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 89, 645 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 959 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 13 और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8306 हो गई है.