Coronavirus India Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 2546 नए मामले

COVID-19 Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,21,665 हो गई.

Coronavirus India Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 2546 नए मामले

Covid New Cases: करीब 116 दिन बाद एक दिन में संक्रमण से मौत के इतने अधिक मामले सामने आए हैं

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,21,665 हो गई. इस वर्ष सामने आए संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इससे पहले 11 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 74,383 नए मामले सामने आए थे. अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 459 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,62,927 हो गई. करीब 116 दिन बाद एक दिन में संक्रमण से मौत के इतने अधिक मामले सामने आए हैं.  आंकड़ों के अनुसार, पिछले 22 दिनों से लगातार बढ़ते नए मामलों के साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5,84,055 हो गई, जो कुल मामलों का 4.78 प्रतिशत है. इस साल 12 फरवरी को उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम 1,35,926 थी, जो तब के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी. देश में अभी तक कुल 1,14,74,683 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Apr 01, 2021 23:13 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 43,183 नए मामले मिले, 5 माह में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों (Maharashtra Coronavirus Cases) ने नया रिकॉर्ड बनाया. महाराष्ट्र में गुरुवार को भी कोविड-19 के 43,183 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गई. एक मार्च से तुलना करें तो एक अप्रैल को नए मामले 6.77 गुना बढ़ गए हैं. एक मार्च को कोरोना के 6397 नए मरीज मिले थे. कोरोना वायरस (Maharashtra Coronavirus Deaths) का प्रकोप लगातार राज्य के कई शहरों में बढ़ता जा रहा है.
Apr 01, 2021 23:12 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 2546 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2546 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,98,057 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Apr 01, 2021 23:07 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से 2,817 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि, 19 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में गुरुवार को 2,817 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कोविड-19 के 8,89,490 मरीज सामने आ चुके है. नए मामलों में से एक हजार से अधिक अकेले राजधानी चेन्नई में आए हैं.
Apr 01, 2021 23:07 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत, 1350 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 1350 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,34,499 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2822 हो गई.
Apr 01, 2021 22:54 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 4,234 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में 18 और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 12,585 हो गई है.
Apr 01, 2021 21:19 (IST)
नगालैंड में कोविड-19 के पांच नये मामले, संक्रमितों की संख्या 12345 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर प्रदेश में 12,345 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Apr 01, 2021 20:28 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,271 नए मामले आए, तीन मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,271 नए मामले सामने आए, जबकि इसी अवधि में 464 मरीज ठीक हुए हैं और तीन मरीजों की मौत हुयी है. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी.
Apr 01, 2021 20:24 (IST)
महाराष्ट्र : नागपुर में कोविड-19 के 3,630 नए मामले आए, 60 संक्रमितों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के नागपुर जिले में गुरुवार को 3,630 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 60 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जिला सूचना कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नए मामले आने के साथ ही नागपुर में अबतक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 2,29,668 तक पहुंच गई है जिनमें से 5,158 लोगों की मौत हो चुकी है.
Apr 01, 2021 20:02 (IST)
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए करीब 2800 मरीज
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को दिल्‍ली में नए मामलों की संख्‍या 2500 के आंकड़े को पार कर गई. बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 2790 नए मामले सामने आए. इस साल में दर्ज केस का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 8 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. 8 दिसंबर को कोरोना के 3188 मामले रिपोर्ट हुए थे.
Apr 01, 2021 19:33 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 265 नए मामले, एक और मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोविड-19 के 265 नए मामले आने के साथ गुरुवार तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 58,304 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में एक और मरीज की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है, जिसे मिलाकर राज्य में अबतक 831 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है.
Apr 01, 2021 18:30 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 394 नए मामले, 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में गुरुवार को कोविड-19 के 394 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,311 हो गई. इस साल अब तक सामने आए दैनिक मामलों में यह सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Apr 01, 2021 16:45 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और उनकी पत्नी भारती ने गुरुवार को गुंटूर शहर में कोविड-19 रोधी कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक ली. राज्य में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने के नए चरण की शुरुआत हो गई है.
Apr 01, 2021 16:19 (IST)
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विशेष बैठक बुलाई
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विशेष बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार शाम 4 बजे बैठक होगी जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौजूद होंगे. कोरोना से निपटने के एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों के बेड प्रबंधन आदि की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई गई है. संबंधित विभागों के अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए विस्तृत प्लान के साथ बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
Apr 01, 2021 15:58 (IST)
यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के 90 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 90 नये मामले सामने आये. जिला निगरानी अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि गुरुवार की सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 90 मरीज पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 27 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
Apr 01, 2021 15:10 (IST)
महाराष्ट्र में मार्च में कोविड-19 के 6.5 लाख मामले आए

महाराष्ट्र में इस साल मार्च में कोविड-19 के 6,51,513 मामले आए जो पिछले पांच महीने में आए कुल मामलों का 88.23 प्रतिशत हैं. 
Apr 01, 2021 15:09 (IST)
संगीतकार एवं गायक बप्‍पी लहिरी कोरोना वायरस से संक्रमित

संगीतकार एवं गायक बप्पी लहिरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें उपचार के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Apr 01, 2021 15:09 (IST)
तेलंगना में कोविड-19 के 887 नए मामले, चार और लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 887 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,776 हो गई। इस साल राज्य में सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, संक्रमण से चार और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,701 हो गई. 
Apr 01, 2021 15:09 (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 और लोगों की मौत, 2,452 नए मामले

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,868 हो गई, वहीं संक्रमण के 2,452 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,39,734 हो गई. 
Apr 01, 2021 15:09 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की

कर्नाटक में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को बृहस्पतिवार से कोविड-19 रोधी टीके दिए जाने का अभियान शुरु होने के बीच मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की है. कोविड-19 के खतरे के प्रति लोगों को आगाह करते हुए येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ''कोरोना के खिलाफ हमारा रक्षाकवच टीका है. 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग आज से टीका लगवा सकते हैं. अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र जाएं और टीके की खुराक लें, साथ मिलकर हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं.''
Apr 01, 2021 15:08 (IST)
कोविड-19 : इंदौर में हर दिन 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में प्रशासन ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाते हुए हर दिन 50,000 लोगों को टीका लगाने का बड़ा लक्ष्य तय किया है. जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया, "जिले में अब तक करीब तीन लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी गई है और अब हर दिन करीब 50,000 पात्र लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है."
Apr 01, 2021 13:30 (IST)

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन अभियान को तेजी देने के लिए सरकार ने अप्रैल महीने के सभी दिनों में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने का ऐलान किया है. आदेश के अनुसार छुट्टियों के दिन भी सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे. 
Apr 01, 2021 12:11 (IST)
कौशांबी जिले में न्यायाधीश और पेशकार हुए संक्रमित : जिला अदालत तीन दिन के लिए बंद

कौशांबी जिले में दो न्यायाधीशों और एक पेशकार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला न्यायालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी. एन. चतुर्वेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को न्यायालय परिसर में व्यापक स्तर पर कोविड-19 की जांच कराई गई थी जिसमें अपर सिविल जज जूनियर डिविजन वर्ग के दो न्यायाधीश और एक पेशकार में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. 
Apr 01, 2021 11:26 (IST)

देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने लोगों पर फिर से पाबंदियां लगवानी शुरू कर दी हैं. खासकर, महीनों के लॉकडाउन और फिर धीमी अनलॉक की प्रक्रिया के बाद घूमने-फिरने का प्लान बनाने वालों के लिए अब फिर से बंदिशें लगनी शुरू हो गई है. उत्तराखंड घूमने जाने के लिए प्लान बना रहे या बना चुके लोगों के लिए झटका देने वाली खबर है.
Apr 01, 2021 11:13 (IST)
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एम्स में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई.
Apr 01, 2021 10:10 (IST)

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार घातक होती नजर आ रही है. गुरुवार को कोरोना के नए मामले 35 फीसदी उछाल के साथ 72,330 दर्ज किए गए. यह इस साल के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,221,665 हो गई है. इस दौरान 459 लोगों की मौत हुई है, जोकि पिछले कई महीनों में सबसे ज्यादा है. कोरोना के कारण कुल मृतकों की संख्या 1,62,927 हो गई है.  
Apr 01, 2021 09:23 (IST)
भारत में अब तक कुल वैक्सीनेशन: 6,51,17,896

पिछले 24 घंटों में 20,63,543 लोगों को लगा कोरोना का टीका. 
Apr 01, 2021 09:19 (IST)
दिल्ली: गाज़ीपुर मंडी में कोरोना के नियमों का जमकर उल्लंघन
Apr 01, 2021 09:17 (IST)
31 मार्च तक 24 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच: ICMR
Apr 01, 2021 08:29 (IST)
दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को आज से लगेगा टीका

राष्ट्रीय राजधानी में 45 साल से अधिक उम्र के 65 लाख लोगों को तीसरे चरण के तहत आज से कोविड रोधी टीका लगाया जाएगा, पहला चरण 16 जनवरी को शुरू हुआ था जिसमें दिल्ली में 3.6 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मी एवं अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीका लगाया गया था. 
Apr 01, 2021 08:28 (IST)
राजस्थान में 45 से 59 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण आज से

राजस्थान में 45 से 59 वर्ष तक के सभी लोगों को कोरोना वायरस प्रतिरक्षण के लिए टीका लगाने का काम आज (बृहस्पतिवार, एक अप्रैल) से शुरू होगा. इसके तहत दो करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा. 
Apr 01, 2021 07:54 (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस के 2452 नए मामले, 56 की मौत

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2452 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 56 संक्रमितों की मौत हुई है. पंजाब सरकार ने एक मेडिकल बुलेटिन में बताया कि राज्य में कुल मामले 2,39,734 हो गए हैं और मृतक संख्या 6868 पहुंच गई है. बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23,832 तक पहुंच गई. 

Apr 01, 2021 07:53 (IST)
जम्मू कश्मीर के दो स्कूलों के 50 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में दो स्कूलों के 50 विद्यार्थी बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इसके बाद अधिकारियों ने एक हफ्ते के लिए विद्यालयों को बंद कर दिया. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दमहाल हांजीपोरा के खुल इलाके में स्थित नूरानी पब्लिक स्कूल की प्राथमिक कक्षाओं के 36 विद्यार्थी बुधवार को संक्रमित पाए गए.  स्कूल के छह शिक्षक सोमवार को संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद जिला स्वास्थ्य सेवा ने स्कूल में औचक जांच शुरू की थी. 
Apr 01, 2021 07:53 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 4563 नए मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 4563 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,49,187 हो गई है. राज्य में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी अधिक संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं. राज्य में बुधवार को 67 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 772 लोगों ने गृह पृथक-वास पूरा किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 39 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 24 घंटे के दौरान 28 लोगों की तथा पिछले दिनों 11 लोगों की मौत हुई है.
Apr 01, 2021 07:53 (IST)
पुणे में कोरोना वायरस के 8605 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 8605 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के इस जिले में कुल मामले 5,34,411 तक पहुंच गए हैं. 

Apr 01, 2021 07:53 (IST)
अमेरिका में पिछले साल कोरोना समेत विभिन्न कारणों से 33 लाख से अधिक लोगों की मौत हुयी

अमेरिका में पिछले साल कोविड-19 महामारी समेत विभिन्न कारणों से 33 लाख से अधिक लोगों की मौत हुयी जो एक साल में होने वाली सर्वाधिक मौत है. सरकार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. 
Apr 01, 2021 07:53 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 39544 नये मामले सामने आये

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39,544 नये मामले सामने आये जो महामारी की शुरूआत के बाद से एक दिन का दूसरा सबसे अधिक मामला है, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,12,980 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इससे तीन दिन पहले (28 मार्च) प्रदेश में कोविड-19 के 40,414 नये मामले सामने आये थे जो अब तक का एक दिन का सर्वाधिक मामला है .