भारत में एक दिन में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,21,665 हो गई. इस वर्ष सामने आए संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इससे पहले 11 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 74,383 नए मामले सामने आए थे. अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 459 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,62,927 हो गई. करीब 116 दिन बाद एक दिन में संक्रमण से मौत के इतने अधिक मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 22 दिनों से लगातार बढ़ते नए मामलों के साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5,84,055 हो गई, जो कुल मामलों का 4.78 प्रतिशत है. इस साल 12 फरवरी को उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम 1,35,926 थी, जो तब के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी. देश में अभी तक कुल 1,14,74,683 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों (Maharashtra Coronavirus Cases) ने नया रिकॉर्ड बनाया. महाराष्ट्र में गुरुवार को भी कोविड-19 के 43,183 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गई. एक मार्च से तुलना करें तो एक अप्रैल को नए मामले 6.77 गुना बढ़ गए हैं. एक मार्च को कोरोना के 6397 नए मरीज मिले थे. कोरोना वायरस (Maharashtra Coronavirus Deaths) का प्रकोप लगातार राज्य के कई शहरों में बढ़ता जा रहा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2546 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,98,057 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में गुरुवार को 2,817 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कोविड-19 के 8,89,490 मरीज सामने आ चुके है. नए मामलों में से एक हजार से अधिक अकेले राजधानी चेन्नई में आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 1350 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,34,499 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2822 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 4,234 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में 18 और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 12,585 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर प्रदेश में 12,345 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,271 नए मामले सामने आए, जबकि इसी अवधि में 464 मरीज ठीक हुए हैं और तीन मरीजों की मौत हुयी है. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के नागपुर जिले में गुरुवार को 3,630 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 60 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जिला सूचना कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नए मामले आने के साथ ही नागपुर में अबतक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 2,29,668 तक पहुंच गई है जिनमें से 5,158 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को दिल्ली में नए मामलों की संख्या 2500 के आंकड़े को पार कर गई. बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2790 नए मामले सामने आए. इस साल में दर्ज केस का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 8 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. 8 दिसंबर को कोरोना के 3188 मामले रिपोर्ट हुए थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोविड-19 के 265 नए मामले आने के साथ गुरुवार तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 58,304 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में एक और मरीज की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है, जिसे मिलाकर राज्य में अबतक 831 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में गुरुवार को कोविड-19 के 394 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,311 हो गई. इस साल अब तक सामने आए दैनिक मामलों में यह सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और उनकी पत्नी भारती ने गुरुवार को गुंटूर शहर में कोविड-19 रोधी कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक ली. राज्य में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने के नए चरण की शुरुआत हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विशेष बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार शाम 4 बजे बैठक होगी जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौजूद होंगे. कोरोना से निपटने के एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों के बेड प्रबंधन आदि की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई गई है. संबंधित विभागों के अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए विस्तृत प्लान के साथ बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 90 नये मामले सामने आये. जिला निगरानी अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि गुरुवार की सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 90 मरीज पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 27 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
Union Minister Piyush Goyal takes his first dose of the #COVID19 vaccine at AIIMS Delhi. pic.twitter.com/6SqIgYm3ec
- ANI (@ANI) April 1, 2021
दिल्ली: कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होने के बावजूद गाज़ीपुर मंडी में लोग कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखे। #COVID19 pic.twitter.com/ecoD0VQ7oo
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2021