विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2020

देश में कोरोना से बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 507 लोगों की मौत, 18,653 नए COVID-19 मामले भी आए

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में COVID-19 से सबसे ज्यादा 507 लोगों की मौत हुई है.

देश में कोरोना से बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 507 लोगों की मौत, 18,653 नए COVID-19 मामले भी आए
देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 5.85 लाख के पार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में COVID-19 से सबसे ज्यादा 507 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमितों की तादाद 5,85,493 हो गई है जबकि अब तक COVID-19 से 17,400 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 18653 नए मामले आए हैं. राहत की बात यह है कि देश में 3,47,979 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 59.43 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

भारत में 30 जून तक कुल 88,26,585 नमूनों का परीक्षण किया गया है. वहीं, अकेले 30 जून को 2,17,931 सैंपलों की टेस्टिंग की गई है. प़ॉजिटिविट रेट यानी सैंपल के परीक्षण के बाद संक्रमित निकलने वाले मरीज़ 8.55 प्रतिशत है. 

पिछले 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है. महाराष्ट्र में 4878 नए COVID-19 केस आए हैं. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में 3943, दिल्ली में 2199, कर्नाटक में 947 और तेलंगाना में 945 नए मामले सामने आए हैं. कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या के लिहाज से भी महाराष्ट्र देश में सबसे ऊपर है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का नंबर है.    

यही नहीं, बीते 24 घंटे में हुई मौतों के लिहाज से भी महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. महाराष्ट्र में 245 लोगों की जान गई है. इसके बाद दिल्ली में बीते 24 घंटे में 62, तमिलनाडु में 60, उत्तर प्रदेश में 25 और कर्नाटक में 20 लोगों ने वायरस की वजह से जान गंवाई है. 

वीडियो: संकट के साथी सरहद के वीर, प्लाज्मा डोनेट कर रहे जवान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com