विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 92,071 नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार 37.8 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे कोविड-19 महामारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सोमवार को 78 प्रतिशत हो गई. सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 48,46,427 पहुंच गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,136 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 79,722 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.64 प्रतिशत हो गई है. आंकड़े के अनुसार, देश में अभी इस महामारी से पीड़ित 9,86,598 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 37,80,107 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी से मौत के 1,136 नये मामलों में से महाराष्ट्र में 416, कर्नाटक में 104, उत्तर प्रदेश में 80, तमिलनाडु में 74, पंजाब में 68, आंध्र प्रदेश में 66, पश्चिम बंगाल में 58, मध्य प्रदेश में 34, दिल्ली में 29, हरियाणा में 19, असम और छत्तीसगढ़ में 16-16, पुडुचेरी, राजस्थान और गुजरात में 15-15, केरल, बिहार और जम्मू कश्मीर में 14-14 और झारखंड तथा तेलंगाना में 13-13 मरीजों की मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में 12, ओडिशा में 10, त्रिपुरा में छह, गोवा और हिमाचल प्रदेश में चार-चार, सिक्किम में तीन जबकि चंडीगढ़, लद्दाख, मणिपुर और मेघालय में एक-एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें गंभीर बीमारियों के कारण हुई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 17,066 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,77,374 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 17,066 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 10,77,374 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
मुम्बई में कोरोना वायरस के 2256 नये मरीज सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुम्बई में कोरोना वायरस के 2256 नये मरीज सामने आने से यहां इस महामारी के मामले बढ़कर 1,71,949 हो गए तथा 31 और मरीजों की जान चले जाने से अब तक 8178 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है: नगर निकाय
कोविड-19: कर्नाटक में 8,244 नए मामले, 119 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 8244 नए मरीज मिले जबकि इस महामारी से राज्य में 119 और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में इस महामारी से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,67,689 हो गई जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7384 हो गया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
अहमदाबाद में कोविड-19 के 175 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अहमदाबाद में कोविड-19 के 175 नए मामले सामने आए, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33,900 हुई, तीन और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,777 हुई : गुजरात स्वास्थ्य विभाग

अहमदाबाद में कोविड-19 के 175 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अहमदाबाद में कोविड-19 के 175 नए मामले सामने आए, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33,900 हुई, तीन और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,777 हुई : गुजरात स्वास्थ्य विभाग
नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 10332 हो गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
केरल में कोविड-19 के 2,540 नए मामले, 15 औऱ लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,540 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,818 हो गई. वहीं संक्रमण की वजह से 15 और लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर अब 454 हो गई.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ल‍िखा, 'हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है, मैं पूरी तरह ठीक हूं. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.'

दिल्ली में कोरोना के 3229 नए मामले सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 3229 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,21,533 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4770 हो गया. अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 3374 लोग ठीक हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,88,122 लोग ठीक हो चुके हैं.
ओडिशा के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा के स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने सोमवार को बताया कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ओडिशा में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मंत्रियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. इसके अलावा, राज्य के 22 विधायक और तीन सांसद भी संक्रमित पाए गए हैं.
लद्दाख में एक और मौत, मृतकों की संख्या 40 हुई

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लद्दाख में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण के कारण दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 83 वर्षीय मरीज की लेह जिले में रविवार को मौत हो गई। वह हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
कोविड-19 रोगियों के ठीक होने के मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  भारत ने कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की संख्या के मामले में सोमवार को ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. देश में अब तक 37,80,107 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
ठाणे में कोरोना वायरस के मामले 1.46 लाख के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 1,930 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 1.46 लाख के पार चले गए. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले में रविवार को संक्रमण के कारण रविवार को 28 और लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मृतक संख्या 3921 पहुंच गई है.
पाकिस्तान में संक्रमण के 539 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 539 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 3,02,020 हो गयी है.
अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,121 हो गई. अरुणाचल प्रदेश के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एलो लिबांग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 414 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 414 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 20,226 हो गई है. इसके अलावा चार महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 394 तक पहुंच गई है.
मिजोरम में कोविड-19 के कुल मामले 1,428 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,428 हो गयी. उन्होंने कहा कि नए रोगियों में से 11 आइजोल के हैं. इसके अलावा दो मरीज सैतुल और एक कोलासिब जिले के हैं.
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,417 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,417 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,58,513 हो गयी है. वहीं, संक्रमण से एक दिन में 13 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 974 हो गयी है.
ओडिशा में कोविड-19 के 4,198 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  ओडिशा में कोविड-19 के 4,198 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,55,005 हुई, 11 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 637 हुई.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 793 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,   राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 793 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 103201 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह साढे दस बजे तक बीते 12 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 7 और मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1243 हो गयी.
झारखंड में कोरोना वायरस के 1,014 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में कोविड-19 के 1,014 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को मामलों की कुल संख्या बढ़कर 61,474 पहुंच गयी जबकि 13 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या 555 हो गई है.
देश मे कोरोना के कुल मामले 48 लाख पार
 पिछले 24 घंटों में 92,071 मामले सामने आए 

 अब तक कुल मामले 48,46,427 

 बीते 24 घंटों में 1136 मौत, 77,512 मरीज़ ठीक हुए
झारखंड में कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत, 1,014 नये मामले सामने आए

 झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में कोविड-19 से अबतक 555 लोगों को मौत हो चुकी है. वहीं, रविवार को संक्रमण के 1,014 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,474 हो गयी.
दिल्ली सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर जिम और योग केंद्र खोलने की अनुमति दी

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी की वजह से करीब पांच महीने से बंद राष्ट्रीय राजधानी के जिम और योग केंद्रों को रविवार को खोलने की अनुमति दे दी. इस संबंध में देर रात को जारी आदेश में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शहर के बाकी इलाकों में जिम और योग केंद्र को तत्काल प्रभाव से खोलने की अनुमति दी जाती है. 
शिलांग राजभवन के 30 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

मेघालय की राजधानी शिलांग स्थित राजभवन के कम से कम 30 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. 

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2,228 नये मामले, 16 मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,228 नए मामले सामने आए, जबकि इसके कारण 16 और मौत हुईं। इन नये मामलों के साथ रविवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या 63,991 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 555 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: