Coronavirus in India : भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,963 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 23 लाख के पार हो गई. देश में 16,39,599 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण के संबंध में सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,638 हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 834 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 46,091 हो गई.
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी. देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 6,43,948 लोगों यानी अब तक संक्रमित पाए गए लोगों में से 27.64 प्रतिशत लोगों का उपचार चल रहा है. आईसीएमआर के अनुसार, देश में 11 अगस्त तक कुल 2,60,15,297 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से मंगलवार को 7,33,449 नमूनों की जांच की गई.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
समाचार एएनआई के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कल यानी बुधवार को कोरोना के 492 नए मामले सामने आए और इस दौरान 5 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई. राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13,552 पर पहुंच गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
492 new #COVID19 positive cases and 5 deaths reported in Chhattisgarh yesterday. With this, total cases stood at 13,552 including 3,935 active cases, 9,508 discharges and 109 deaths: State Health Department pic.twitter.com/tQhZxnHK6E
- ANI (@ANI) August 12, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, असम में बुधवार को कोरोना के कुल 1,43,109 टेस्ट किए गए, जिसमें 4,593 कोरोना संक्रमण के शिकार पाए गए हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 68,999 हो गए हैं. जिसमें से 45,073 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 23,762 एक्टिव केस हैं. 161 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने यह बात कही.
4,593 #COVID cases detected out of 1,43,109 tests conducted today. Total cases stand at 68,999 including 45,073 recovered cases, 23,762 active cases and 161 deaths: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/eOR91Grik7
- ANI (@ANI) August 12, 2020
एएनआई के मुताबिक, तमिलनाडु में आज 5,871 नए COVID-19 मामले आए हैं और 119 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,14,520 हो गई है जबकि 5,278 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में वर्तमान में 52,929 एक्टिव केस हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
Tamil Nadu reports 5,871 new #COVID19 cases and 119 deaths today taking the total number of cases to 3,14,520 including 5,278 deaths and 52,929 active cases: State Health Department pic.twitter.com/JFd3lIPqgI
- ANI (@ANI) August 12, 2020
आयुष मंत्री श्रीपद नाइक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित निकलने पर उन्होने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी. साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने को कहा है. कोरोना पॉज़िटिव होने वाले वह पांचवे केंद्रीय मंत्री हैं.
I underwent Covid-19 test today & it has turned out assymptomaically positive. My vitals are within normal limits and I have opted for home isolation.
- Shripad Y. Naik (@shripadynaik) August 12, 2020
Those who have came in contact with me in last few days are advised to get tested for themselves and take required precautions.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि केरल में 1,212 नए कोविड-19 केस आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों में 1,068 लोगों को लोकल ट्रांसमिशन के जरिए संक्रमण हुआ है.
1,212 new #COVID19 cases and 5 deaths reported in Kerala. Of these new cases, 1,068 contracted the infection through local transmission: Pinarayi Vijayan, Kerala Chief Minister pic.twitter.com/PRVvWCZf5o
- ANI (@ANI) August 12, 2020
एएनआई के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में आज शाम 5 बजे तक कोरोना वायरस के 82 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 3,579 हो गई है. जिसमें से 1,214 एक्टिव केस हैं और 2,321 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक राज्य में 16 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
82 new #COVID19 cases & 48 recovered cases reported in Himachal Pradesh till 5 pm today, pushing the tally in the state to 3,579, including 1,214 active cases, 2,321 recoveries and 16 deaths till date: State Health Department, Himachal Pradesh pic.twitter.com/xUNANRInVE
- ANI (@ANI) August 12, 2020
भारत में कोविड-19 के एक दिन में 60,963 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 23,29,638 हो गए। वहीं 834 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 46,091 हो गई. देश में अभी 6,43,948 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और 16,39,599 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार को जेल के 14 कैदियों और एक पुलिसकर्मी समेत 43 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.