Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच आज कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. बुधवार को 43 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 34,703 पर था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 43,733 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 930 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मौतों के आंकड़े में वृद्धि हुई है. यह आंकड़ा कल 553 पर था. अब तक 4,04,211 लोग वायरस से चलते जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 47,240 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में करीब 2 करोड़ 98 लाख लोग (2,97,99,534) घातक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. लगातार 55वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस की संख्या भी घटी है. भारत में एक्टिव केस घटकर 4,59,920 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.5 प्रतिशत है. रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह 97.18 प्रतिशत पर है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 फीसदी पर जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.29 फीसद है, जो लगातार 16 दिन से तीन प्रतिशत के नीचे बरकरार है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत हो गई जबकि 120 नए मरीज सामने आये. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,90,070 तक पहुंच गयी. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 9,019 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या 5118 हो गयी जबकि संक्रमण के 55 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 346038 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में बुधवार को कोविड-19 के 233 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,96,970 हो गई. वहीं पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 16,141 हो गई है. यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 330 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 9,96,689 हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में 93 नए मामले सामने आए हैं. लगातार सातवें दिन 100 से कम कोरोना केस मिले हैं. इस दौरान चार मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में कोविड-19 से मौत का कुल आंकड़ा 25,005 हो गया है. संक्रमण की दर 0.12 फीसदी हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 772 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 6.29 लाख से अधिक पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में महामारी से सात लोगों की मौत हुयी है जिससे मरने वालों की संख्या 3,710 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में बुधवार को कोविड-19 के पांच नये मामले सामने आये जबकि चार मरीजों ने संक्रमण को मात दिया. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के बस पांच नये मरीज सामने आये. जिले में अब तक कोविड-19 से 63,099 लोग संक्रमित हुए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो गयी जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 174 जिलों में 'सार्स-सीओवी2' (कोरोना वायरस) के 'चिंताजनक प्रकार' (वीओसी) पाए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को बताया गया कि महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में वीओसी के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. भारतीय सार्स-सीओवी2 जिनोमिकी संघ (आईएनएसएसीओजी) द्वारा अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा सीओवी का पता लगाया गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को सर्वाधिक 59 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4358 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 2,602 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 9,29,788 हो गयी है.