विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच आज कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. बुधवार को 43 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 34,703 पर था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 43,733 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 930 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मौतों के आंकड़े में वृद्धि हुई है. यह आंकड़ा कल 553 पर था. अब तक 4,04,211 लोग वायरस से चलते जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 47,240 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में करीब 2 करोड़ 98 लाख लोग (2,97,99,534) घातक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. लगातार 55वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस  की संख्या भी घटी है. भारत में एक्टिव केस घटकर 4,59,920 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.5 प्रतिशत है. रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह 97.18 प्रतिशत पर है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 फीसदी पर जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.29 फीसद है, जो लगातार 16 दिन से तीन प्रतिशत के नीचे बरकरार है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi:

उत्तर प्रदेश में कोरोना से 11 और लोगों की मौत, सामने आये 120 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत हो गई जबकि 120 नए मरीज सामने आये. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत हो गई.
मध्यप्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 28 नए मामले, दो लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,90,070 तक पहुंच गयी. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 9,019 हो गयी है.
झारखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 55 नये मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या 5118 हो गयी जबकि संक्रमण के 55 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 346038 हो गयी.
पंजाब में 233 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, पांच की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में बुधवार को कोविड-19 के 233 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,96,970 हो गई. वहीं पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 16,141 हो गई है. यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी गई.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 330 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 330 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 9,96,689 हो गई है.
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 93 नए मामले, लगातार सातवें दिन 100 से कम केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में 93 नए मामले सामने आए हैं. लगातार सातवें दिन 100 से कम कोरोना केस मिले हैं. इस दौरान चार मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में कोविड-19 से मौत का कुल आंकड़ा 25,005 हो गया है. संक्रमण की दर 0.12 फीसदी हो गई है.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 772 नये मामले, सात की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 772 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 6.29 लाख से अधिक पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में महामारी से सात लोगों की मौत हुयी है जिससे मरने वालों की संख्या 3,710 हो गयी है.
नोएडा में सामने आये कोविड-19 के पांच नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में बुधवार को कोविड-19 के पांच नये मामले सामने आये जबकि चार मरीजों ने संक्रमण को मात दिया. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के बस पांच नये मरीज सामने आये. जिले में अब तक कोविड-19 से 63,099 लोग संक्रमित हुए हैं.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 21 लोगों की मौत, 16 अप्रैल के बाद सबसे कम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो गयी जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.
कोविड-19: देश के 174 जिलों में पाए गए वायरस के चिंताजनक प्रकार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 174 जिलों में 'सार्स-सीओवी2' (कोरोना वायरस) के 'चिंताजनक प्रकार' (वीओसी) पाए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को बताया गया कि महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में वीओसी के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. भारतीय सार्स-सीओवी2 जिनोमिकी संघ (आईएनएसएसीओजी) द्वारा अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा सीओवी का पता लगाया गया है.
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 59 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को सर्वाधिक 59 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4358 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 2,602 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 9,29,788 हो गयी है.
Corona News: अमेरिका में कोविड संक्रमण के 51 फीसदी से अधिक मामलों के लिए वायरस का डेल्टा स्वरूप जिम्मेदार- सीडीसी


अमेरिका में कोरोना वायरस का अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप देश में कोविड संक्रमण के 51 प्रतिशत से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार है. रोग नियंत्रण और रोकथाम केन्द्रों (सीडीएस) द्वारा जारी किये गये नये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इस स्वरूप को बी.1.617.2 के नाम से भी जाना जाता है. इस स्वरूप का पहली बार भारत में दिसंबर में पता चला था और यह दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. अमेरिका के कुछ हिस्सों में डेल्टा स्वरूप संक्रमण के 80 प्रतिशत से अधिक नए मामलों के लिए जिम्मेदार है. सीडीसी के अनुमानों के अनुसार यूटा और कोलोराडो सहित पश्चिमी राज्यों में संक्रमण के 74.3 प्रतिशत मामलों और टेक्सास, लुइसियाना, अर्कांसस और ओक्लाहोमा जैसे दक्षिणी राज्यों में संक्रमण के 58.8 प्रतिशत मामलों के लिए यह स्वरूप जिम्मेदार है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Covid-19 News: मिजोरम में कोविड-19 के 301 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 301 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,155 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आइजोल जिले से सबसे ज्यादा 205 नए मामले सामने आए. इसके बाद लुंगलेई से 41 और मामित से 31 मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 8.48 फीसदी रही. राज्य में संक्रमण से अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां फिलहाल 3,674 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 18,383 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसी बीच राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजावमी ने बताया कि मंगलवार तक 5,49,233 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)

कोरोनावायरस का लैम्ब्डा वेरिएंट संक्रमण के प्रसार के प्रमुख मामलों में से एक के रूप में उभर रहा है. मलेशियाई स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह ब्रिटेन सहित अब तक 30 देशों में फैल चुका है. लैम्ब्डा वेरिएंट की पहचान सबसे पहले पेरू, दक्षिण अमेरिका में हुई थी. इसे 14 जून को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 'वेरिएंट के एक प्रकार' के रूप में नामित किया था. यूके में अब तक लैम्ब्डा के 6 मामलों की पहचान की गई है, और सभी को विदेश यात्रा से लौटे थे. इस वेरिएंट का सबसे पहला मामला पेरू में रिपोर्ट किया गया था.
Corona Update: लद्दाख में कोविड-19 के आठ नए मामले

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,137 हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. कुल नए मामलों में से चार मामले लेह और चार मामले करगिल से सामने आए हैं. लद्दाख में मंगलवार को कोविड-19 से पीड़ित 24 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली. लद्दाख में अब 200 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक संक्रमण से 204 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में स्वस्थ होने की दर 98 फीसदी है और अब तक 20,129 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Covid-19 News: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 348 नये मामले, दो मरीजों की मौत

अरुणाचल प्रदेश में 348 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 37,879 हो गई है जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 181 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि 28 वर्षीय महिला की मंगलवार को यहां चिम्पू के पास समर्पित कोविड अस्पताल (डीसीएच) में मौत हो गई और चांगलांग जिले के 70 वर्षीय व्यक्ति की पड़ोसी राज्य असम के डिब्रूगढ़ जिले के असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएमसीएच) में रविवार को मौत हो गई. कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 102 नये मामले सामने आए. इसके बाद 30 मामले पूर्वी सियांग (30), पश्चिम कामेंग (26), चांगलांग (23), अपर सुबनसिरी (20), लोहित (19), पापुमपारे (17), लोअर दिबांग वैली (14), अंजॉ (13) और सियांग में 12 मामले सामने आए. एसएसओ ने बताया कि नये मामले तवांग, लोअर सुबनसिरी, नामसाई, लोंगडिंग, पूर्वी कामेंग, पश्चिम सियांग, तिरप, लोअर सियांग, लेपरादा, क्रा दादी और शी योमी जिले से भी सामने आए हैं.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Corona Update: पुडुचेरी में कोविड-19 के 189 नए मामले

पुडुचेरी में एक दिन में कोविड-19 के 189 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.18 लाख हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में सामने इन नए मामलों में से पुडुचेरी में सर्वाधिक 129, कराईकल में 33, माहे में 23 और यानम में चार मामले सामने आए. वहीं, दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1765 हो गई. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 1753 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक 13.59 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 2.80 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की दर 97.03 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Corona India update: भारत में एक्टिव केस घटकर 4,59,920 रह गए

भारत में एक्टिव केस घटकर 4,59,920 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.5 प्रतिशत है. रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह 97.18 प्रतिशत पर है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 फीसदी पर जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.29 फीसद है, जो लगातार 16 दिन से तीन प्रतिशत के नीचे बरकरार है.

(सोर्स-एनडीटीवी संवाददाता)
Corona India update: देश में कोविड-19 के 43,733 नए मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,733 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,06,63,665 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 4,59,920 हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 930 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,04,211 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,59,920 हो गई, जो कुल मामलों का 1.50 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 42,33,32,097 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,07,216 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई. देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.29 प्रतिशत है. यह पिछले 16 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है. नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.39 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 55वें दिन भी संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही. अभी तक कुल 2,97,99,534 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है.

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
कोरोना अपडेटः असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,433 नए मामले

असम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,433 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 34 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5,22,267 हो गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. राज्य में कोविड-19 से अब तक 4,717 लोग जान गंवा चुके हैं और अभी 22,897 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक 4,93,306 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 77,11,026 लोगों को टीका लग चुका है जिसमें से 13,15,639 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Corona Update: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक हजार से कम हुए

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 962 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 15,07,241 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 17,834 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 14,72,132 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 17,275 मरीज उपचाराधीन हैं. इस बीच मंगलवार को राज्य में 2,38,038 लोगों को टीका लगाया गया.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)

covid-19 update: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले, और दो लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,90,042 तक पहुंच गयी है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से और दो लोगों व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में महामारी से अभी तक मरने वालों की संख्या 9,017 हो गयी है. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 52 जिलों में से 43 जिलों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है. वहीं, 17 जिले ऐसे हैं जहां कोई उपचाराधीन मरीज नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के पांच नए मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में नौ नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,90,042 संक्रमितों में से अब तक 7,80,578 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 447 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 44 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)

कोविड-19: उत्पत्ति को लेकर राजनीति और दोषारोपण न करें- शी चिनफिंग

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर एक स्वतंत्र जांच की बढ़ती मांग के बीच दुनियाभर के राजनीतिक दलों से मंगलवार को अपील की कि वे इस वैश्विक महामारी का राजनीतिकरण नहीं करें या इस पर कोई भौगोलिक ठप्पा नहीं लगाएं. इस संक्रमण का पहला मामला 2019 के अंत में वुहान में सामने आया था. शी ने देश में सत्तारूढ़ 'कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना' और ''विश्व राजनीतिक दल के शिखर सम्मेलनों'' को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए प्रौद्योगिकी को बाधित करने का भी संयुक्त रूप से विरोध करने की अपील की. कोविड-19 की उत्पत्ति व्यापक स्तर से बहस का विषय बना हुआ है. कुछ वैज्ञानिकों और नेताओं का कहना है कि इस घातक वायरस का संक्रमण संभवत: किसी प्रयोगशाला से फैला. शी ने एक जुलाई को सीपीसी के शताब्दी समारोह के कुछ दिन बाद आयोजित कार्यक्रम में कहा, ''कोविड-19 से निपटने के लिए हमें विज्ञान-आधारित दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और एकजुटता एवं सहयोग को समर्थन देना चाहिए, ताकि 'टीकाकरण अंतर' को समाप्त किया जा सके.''

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 322 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,96,359 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 152 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 381 लोगों ने घर पर पृथकवास की अवधि पूर्ण की. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पांच मरीज की मौत हुई है.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से और दो लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,117 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के 46 नए मामले आए हैं और अभी तक कुल 3,45,983 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक 3,40,257 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. वहीं कोविड-19 के 609 मरीज उपचाराधीन हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com