Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 23 करोड़ 54 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 48 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. देश में बुधवार को पिछले 24 घंटे के हिसाब से 18 हजार 833 नए मामले सामने आए हैं. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 38 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,38,53,048 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 18,346 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 29,639 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 263 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 31 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.49 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख 52 हजार से अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना टीकाकरण का कुल आंकड़ा मंगलवार को 92 करोड़ को पार कर गया है. मंगलवार को शाम सात बजे तक 54 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए गए.कोरोना वायरस के मामले प्रति माह 40 हजार से घटकर 20 हजार से भी कम रह गए हैं. कोरोना मरीजों से होने वाली मौतों की ताताद भी घट गई है. वहीं कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होने का भी असर दिख रहा है.
CORONAVIRUS India Updates 6 October 2021 HERE :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार तक देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 92.60 करोड़ खुराकें दी गईं. मंत्रालय के अनुसार सिर्फ बुधवार को रात साढ़े आठ बजे तक 40 लाख से अधिक खुराकें दी गईं. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक आएगी, लिहाजा दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की संभावना है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,432 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 26,72,843 हो गई. इसके अलावा 25 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 35,707 हो गई है. वहीं, तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,67,158 हो गई. एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3,925 तक पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 127 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,118 हो गई. इसके अलावा बीते 24 घंटे के दौरान दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 4,426 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,616 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 134 और मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,51,434 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 25,811 पर पहुंच गई. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 523 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,79,331 हो गयी जबकि संक्रमण से नौ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,37,854 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,876 नए मामले सामने आए और 90 और मरीजों की मौत हो गई. इस अवधी में राज्य में 1,50,584 टेस्ट किए गए. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.9% हो गया है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 33,181 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 629 नए मामले सामने आए जो कि 14 जुलाई के बाद से एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 7 और मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई. इस दौरान यहां 39569 टेस्ट किए गए और यहां पॉजिटिविटी रेट 1.58% हो गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,088 है.शहर में कोरोना संक्रमण दर इस समय 0.04 फीसदी है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 354 है. इनमें से होम आइसोलेशन में 111 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में बुधवार को 1,471 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर एक लाख से अधिक हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पूर्वोत्तर के इस छोटे से राज्य में, जहां 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 10.91 लाख थी, महामारी की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार चार सदस्यीय एक दल भेजेगी.
संसद के सदस्यों, शिक्षा विशेषज्ञों और शिक्षकों ने स्कूलों को फिर से खोलने पर जोर दिया है और छात्रों की पढ़ाई को हो रहे नुकसान पर चिंता जतायी है. बच्चों के लिए सांसदों के समूह ने यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रंस फंड (यूनीसेफ) और स्वनीति पहल के समर्थन से स्कूलों को फिर से खोलने और महामारी से उबरने के लिए बच्चों पर केंद्रित नीति संबंधित विभिन्न पहलों पर चर्चा करने के लिए ऑनलाइन एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
केरल में कोरोना वायरस के 9,735 मामले मंगलवार 5 अक्टूबर को सामने आए. केरल में कुल संक्रमित 47,38,818 हो गए हैं. कोरोना के 151 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद 25,677 पर पहुंच गई है. केरल में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 10 हजार से कम मामले मिले हैं
भारत में 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 18,833 नए मामले सामने आए .कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 38 लाख, 53 हजार 48 हो गई है. 24 घंटों में भारत में कुल 278 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोरोना से 449538 मरीजों की मौत हो चुकी है.