दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले, लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,088 है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले, लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली :

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,088 है.शहर में कोरोना संक्रमण दर इस समय  0.04 फीसदी है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 354 है. इनमें से होम आइसोलेशन में 111 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

24 घंटे में सामने आए 26 केसों को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की अब तक का कुल आंकड़ा 14,39,053 हो गया है. 24 घंटे में 21 मरीज डिस्चार्ज हुए और रिकवर हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 14,13,611 है.24 घंटे में हुए 66,682 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,80,12,417(RTPCR टेस्ट 45,742 एंटीजन 20,940) पहुंच गया है. दिल्‍ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 102 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

दिल्‍ली के साथ साथ देश में भी कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में काफी गिरावट दर्ज की गई है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 18,833 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 38 लाख, 53 हजार 48 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 278 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 49 हजार 538 लोगों की मौत हो चुकी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- - ये भी पढ़ें - -
* 'लखीमपुर हिंसा: विपक्ष के निशाने पर चल रहे गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा ने अमित शाह से की मुलाकात
* 'दूसरों की जिंदगी की कीमत पर उत्सव नहीं मना सकते', पटाखों पर SC की सख्त टिप्पणी
* 'पत्‍नी के पास जाने से रोका गया' : प्रियंका की गिरफ्तारी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा