Coronavirus India Updates: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि देश की 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया,‘‘ सशक्त राष्ट्र, तेज टीकाकरण: भारत ने 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. भारत इसे बनाए रखें चलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ें.''
सुबह सात बजे तक की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में टीकों की 23,46,176 खुराकें दी गईं और इसी के साथ अब तक दी गई खुराकों की संख्या 90.79 करोड़ को पार कर गई है.
मंत्रालय ने बताया कि देश भर में टीकाकरण के 88,05,668 सत्र हुए. अधिकारियों के मुताबिक 25 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की 5,67,37,905 खुराकें मौजूद है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक माह में प्रतिदिन औसतन दी जाने वाली खुराकों की संख्या बढ़ी है। मई में 19.69 लाख खुराक दी गई,जो जून में बढ़कर 39.89 लाख हो गई। वहीं जुलाई में यह संख्या 43.41 लाख और अगस्त में 59.19 लाख पर पहुंच गई. सितंबर में प्रतिदिन औसतन 79.08 लाख खुराकें दी गईं.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,026 नए मामले सामने आए जो कि दो फरवरी के बाद रोज सामने आने वाले मामलों की सबसे कम संख्या है. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 65,62,514 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दिन में 26 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,39,233 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 63,86,059 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 33,637 मरीज उपचाराधीन हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 207 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,66,753 हो गए वहीं मृतकों की संख्या 3,923 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के 61 गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण के संक्रमितों की संख्या दस से अधिक होने के आलोक में इन सभी गांवों में सोमवार से लॉकडाउन की तरह की सख्त पाबंदी लगायी गयी है. यह पाबंदी 13 अक्टूबर तक जारी रहेगी. जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 429 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,53,192 हो गई है. वहीं, महामारी से चार और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,208 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में सोमवार को कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,537 हो गई जबकि इस दौरान किसी रोगी की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 388 पर स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. संक्रमण के नए मामलों में पूर्वी सिक्किम से 11 और पश्चिम सिक्किम से एक नए रोगी की सूचना मिली.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में किसी भी मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,088 है.दिल्ली में इस समय कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 398 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 118 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.
देश में कोविड-19 के 20,799 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,38,34,702 हो गई. वहीं, 180 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,48,997 हो गई.
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी आ रही है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20,799 नए केस सामने आए हैं. साथ ही एक्टिव केस में कमी आई है. देशभर में एक्टिव केस का आंकड़ा कुल मामले के एक प्रतिशत से नीचे (0.78 प्रतिशत) है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.