Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,625 (Corona Cases Today) मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 36,668 मरीज महामारी से उबरे हैं. रिकवरी रेट 97.37 फीसदी है. जबकि एक्टिव केस (Covid Active Cases) देश में 4,10,353 हैं. देश में अब तक 3.09 करोड़ लोग कोरोना महामारी से उबर चुके हैं. भारत में अभी भी साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 2.36 फीसदी पर है, जो 5 फीसदी के चिंताजनक स्तर से काफी कम है. रोजाना पॉजिटिविटी रेट 2.31 फीसदी है. देश में कोरोना जांच की क्षमता काफी बढ़ चुकी है और अब तक देश में कुल 47.31 करोड़ टेस्ट (Covid Test) हो चुके हैं. भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 19 करोड़ 89 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 42 लाख 35 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में छह करोड़ 44 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और 13 करोड़ दो लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 17 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,17,26,507 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 30,549 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 38,887 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 422 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक करीब तीन करोड़ आठ लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.25 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4 लाख चार हजार से अधिक है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कोविड से बचाव के लिए सौ प्रतिशत टीकाकरण होने का दावा किया गया है. भुवनेश्वर नगरपालिका के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों और मौतों की संख्या के मामले में सबसे ऊपर है. दो अगस्त तक इस क्षेत्र में टीके की 18,77,178 खुराक दी जा चुकी हैं. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि 10,71,676 लोगों को टीके की पहली खुराक और 8,05,502 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
Corona Cases Today In India : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर चिंता बढ़ा दी है. कई राज्यों में आर फैक्टर ( R Factor) यानी संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में 42,665 नए कोरोना केस सामने आए.
अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क (Newyork) ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों के लिए वास्तविक वैक्सीन (Covid Vaccine) पास शुरू करने की घोषणा की है. न्यूयॉर्क की यह घोषणा तब हुई है, जब चीनी शहर वुहान (Wuhan) ने अपने सभी 1.11 करोड़ निवासियों का कोविड-19 (Corona Test) परीक्षण कराने का फैसला लिया. वुहान से शुरु हुए कोरोना वायरस संक्रमण ने सालभर बाद फिर से शहर को अपनी चपेट में ले लिया है. 2019 के अंत में वुहान शहर में ही कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Cases Today) का पहला मामला सामने आया था और वहां से महामारी का प्रसार हुआ था.
CoronaVirus News : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि दुनिया को इस वक्त अरबों कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) की जरूरत है. अमेरिका करीब 50 करोड़ टीके इनमें से उपलब्ध कराएगा. व्हाइट हाउस में मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बाइडेन ने ये ऐलान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अपना सहयोग बढ़ाएगा.