Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के 9,283 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,45,35,763 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,11,481 रह गयी जो 537 दिनों में सबसे कम है. 437 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,66,584 पर पहुंच गयी. कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 47वें दिन 20,000 से कम और लगातार 150वें दिन 50,000 से कम हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.33 प्रतिशत दर्ज की गयी है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 960 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन 10 हजार से कम रही. इसके साथ ही महामारी से 41 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार शाम को यह जानकारी दी गई.
केरल में पिछले एक दिन में कोविड-19 से 308 मरीजों की मौत दर्ज की गई जबकि हरियाणा में इस दौरान महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,280 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,02,125 हो गई.
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 264 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,71,831 हो गई. इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,430 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार राज्य में 247 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 20,55,226 तक पहुंच गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,175 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,255 हो गई. मंगलवार को दो और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,939 हो गई.
Assam reported 207 new COVID cases, 157 discharges, and 2 deaths today
- ANI (@ANI) November 23, 2021
Active cases: 1,629
Total discharges: 6,06,726
Death toll: 6,079
COVID-19 | Mizoram reported 465 recoveries and 3 deaths. Total active cases 4247. pic.twitter.com/Ofx6ItV940
- ANI (@ANI) November 24, 2021