विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं.  भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 38,667 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 3,21,56,493  हो गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 478 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,30,732 हो गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस 4 लाख से नीचे आ गए हैं. देशभर में कुल संक्रमित मामलों का मात्र 1.21 फीसदी ही एक्टिव केस है. फिलहाल देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 3,87,673 है. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 97.45 फीसदी दर्ज की गई है. अब तक देशभर में कुल 3,13,38,088 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 35, 743 लोग कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं.

देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे बरकरार है. फिलहाल यह 2.05 फीसदी दर्ज किया गया है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 19 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बना हुआ है. फिलहाल यह 1.73 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.

Here are the LIVE Updates Of India Coronavirus in Hindi:

अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 54 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है: सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में लोगों को अभी तक दी गई कोविड-19 रोधी टीके की कुल संख्या बढ़कर 54 करोड़ से अधिक हो गई है. शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को करीब 52 लाख खुराकें दी गईं.
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 135 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 135 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 3,23,325 हो गई. 
महाराष्ट्र : एक दिन में रिकॉर्ड 9.36 लाख लोगों को लगाया गया टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में शनिवार को रिकॉर्ड 9.36 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक दिन में रिकॉर्ड स्तर पर टीकाकरण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की है.
दिल्ली में सामने आए कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले, एक मरीज की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी पहुंच गई है. इस दौरान 1 मरीज की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है, इसके साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 25,069 हो गई.

कर्नाटक में 1,632 नए मामले और 25 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 1,632 नए मामले सामने आए हैं और 25 रोगियों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 29,28,033 और 36,958 हो गई.
गोवा में संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए और 120 लोग संक्रमण से उबरे. अधिकारी ने कहा कि दिनभर में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या 3,168 है.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,535 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,535 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,92,191 हो गई है. वहीं, महामारी से 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 13,631 हो गई है.
मिजोरम में कोविड-19 दैनिक संक्रमण दर में गिरावट
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों का ग्राफ नीचे की ओर जाता हुआ दिख रहा है और शनिवार को एक दिन की संक्रमण दर 3.48 फीसदी दर्ज की गई जो कि राज्य की सबसे कम दैनिक संक्रमण दर में से एक है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Coronavirus Live Updates: UP के 14 ज़िलों में एक भी कोविड का मामला नहीं
यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि उत्तर प्रदेश 6,88,00,000 कोविड टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. अब तक राज्य में 5,70,00,000 कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई गई. कल प्रदेश में 7,24,000 कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई गई. आज 14 ज़िलों में एक भी कोविड का मामला नहीं आया है. (ANI)
Coronavirus Live Updates: पंजाब में पूर्ण टीकाकरण करवा चुके लोगों, आरटी-पीसीआर निगेटिव वालों को ही मिलेगा प्रवेश
पंजाब सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि सोमवार से राज्य में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी जिनका कोविड-19 रोधी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है या फिर जिनके पास आरटी-पीसीआर रिपोर्ट है जिसमें संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई हो. 

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यहां कोविड समीक्षा बैठक के बाद ये निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. (भाषा)
कोविड-19 अपडेट: पुडुचेरी में कोविड-19 के 101 नए मामले
केंद्र-शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के 101 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,203 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. माहे में 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1804 हो गई है. 

पुडुचेरी से 70, माहे से 15, कराइकल से 12, यानम से चार मामले सामने आए। फिलहाल 936 मरीजों का उपचार चल रहा है. इनमें से 199 मरीज अस्पतालों में हैं और 737 मरीज घर पर इलाजरत हैं.  पिछले 24 घंटे में 108 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,19,463 हो गई है. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 166 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,139 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. 30 वर्षीय महिला की मौत होने से मृतकों की संख्या 252 हो गयी है. 

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,289 है जबकि 48,598 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 271 लोग ठीक हो गए. कोविड-19 से उबरने की दर 95.03 प्रतिशत है और संक्रमण दर 4.26 प्रतिशत है. (भाषा)
COVID-19 India : तीन दिन में अंडमान एवं निकोबार में कोरोना का एक भी केस नहीं
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का पिछले तीन दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में संक्रमण के 7,548 मामले हैं. चार मरीजों का उपचार चल रहा है और सभी चारों मरीज दक्षिण अंडमान जिले से हैं. 

अब तक यहां 7,415 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं,जिनमें से दो लोग शुक्रवार को संक्रमण मुक्त हुए. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है, केन्द्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या 129 है. (भाषा)
Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में 478 की मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौतें : 478

24 घंटे में टीकाकरण : 63,80,937

(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Live Updates: एक दिन में 38 हजार से ज्यादा नए केस
कुल टीकाकरण - 53.61 करोड़ डोज 

देश में एक्टिव केस -  3,87,673

रिकवरी रेट - 97.45 प्रतिशत 

भारत में अब तक ठीक हुए मरीज - 3,13,38,088 
 
पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक हुए मरीज- 35,743 

भारत में कोरोना के 24 घंटे में नए मामले - 38,667 

साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.05 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर - 1.73 प्रतिशत
(एनडीटीवी संवाददाता)
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया
केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार में बीते 24 घंटे में कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक कुल 7,548 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उपचाराधीन रोगियों की संख्या छह है. सभी छह रोगी दक्षिण अंडमान जिले में हैं. अन्य दो जिलों उत्तर व मध्य अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का कोई मामला नहीं है.

अधिकारी ने कहा कि अब तक कुल 7,413 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की कुल संख्या 129 है. अब तक 4,56,247 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. संक्रमण की दर 1.65 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि अंडमान-निकोबार में अब तक कुल 3,13,490 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है. इनमें से 2,16,719 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली जबकि 96,771 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.
भारत में कोरोना वायरस के 40,120 नए मामले, 585 और संक्रमितों की मृत्यु
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,120 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,21,17,826 हो गई, वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.46 फीसदी हो गई जो अब तक की सर्वाधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 585 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 4,30,254 हो गयी. उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 3,85,227 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.20 फीसदी है. यह पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है. मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से उबरने की दर 97.46 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,760 मामलों की गिरावट आई है. बृहस्पतिवार को कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए 19,70,495 नमूनों की जांच की गयी. इसी के साथ ही अब तक इस बीमारी का पता लगाने के लिए जांचे गए नमूनों की संख्या 48,94,70,779 हो गयी है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.04 प्रतिशत दर्ज की गयी. यह पिछले 19 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,13,02,345 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. मंगलवार सुबह तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 52.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जिन 585 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 208 की मौत महाराष्ट्र में और 160 की केरल में हुई. 

अभी तक इस महामारी से 4,30,254 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,34, 572 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 36,911 की कर्नाटक में, 34,428 की तमिलनाडु में, 25,068 की दिल्ली में, 22,780 की उत्तर प्रदेश में, 18,280 की केरल में और 18,268 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, 33 नये मरीज मिले
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के दो और संक्रमितों की मौत हो गई तथा 33 नये मामले सामने आये . राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत होने से अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या कुल संख्‍या 22,782 हो गई है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 33 नये मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 17,088,96 हो गई है.

बयान में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 44 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक संक्रमण से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 16,85,625 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार उत्तर प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 469 है.
मुंबई में सामने आये कोविड-19 के 285 नये मामले, चार मरीजों ने जान गंवायी
मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 285 नये मामले सामने आये और चार मरीजों की मौत हो गयी. शहर में अब तक 7,38,807 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 15,979 की जान चली गयी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में नये मामलों में थोड़ा इजाफा हुआ है. बृहस्पतिवार को 279 नये मामले सामने आये थे तथा सात मरीजों की मौत हो गयी थी. महानगर में लगातार पांचवें दिन नये मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा 300 के नीचे रहा. यहां इस महीने प्रति दिन इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या पांच के नीचे चली गयी है.

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम से महानगर में 37,052 नमूनों की जांच की गयी और अबतक यहां 85,80,084 जांच हो चुकी है. शुक्रवार को 261 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही यहां अबतक 7,17,452 कोविड-19 रोगी ठीक हो चुके हैं. शहर में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97 फीसद है जबकि फिलहाल 2,946 मरीज उपचाररत हैं. संक्रमण दर के दोगुना होने का औसत समय अब बढ़कर 1853 दिन हो गया है.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,92,007 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है और राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 10,514 है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 103 मरीज उपचाराधीन हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,92,007 संक्रमितों में से अब तक 7,81,390 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को 58,520 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये. इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,68,57,234 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं.
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस स्वरूप के अब तक 66 मरीज मिले, उनमें से पांच की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित अब तक 66 मरीज मिले हैं और उनमें से पांच की मौत हो चुकी है. इन 66 मरीजों में से कुछ ने टीके की दोनों खुराक ले रखी थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राज्य के विभिन्न हिस्सों से मरीजों के लिए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण जांच में ये मामले आए. मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के संक्रमण से 63 वर्षीय महिला की मौत का पहला मामला सामने आया है.

बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि वायरस के इस स्वरूप से जुलाई के अंतिम सप्ताह में जान गंवाने वाली इस बुजुर्ग महिला को कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराकें दी गई थीं. बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि महिला की मौत के बाद उसके करीबी संपर्क में रहे कम से कम दो अन्य लोगों में भी वायरस के इस स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वायरस का यह स्वरूप बेहद संक्रामक है. डेल्टा प्लस स्वरूप के सबसे ज्यादा 13 मामले उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से आए हैं. वहीं रत्नागिरि से 12 और मुंबई से 11 मामले आ चुके हैं. बाकी मामलों अन्य स्थानों के हैं.
इंदौर में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के दो नये मामले मिले
मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के दो और लोग कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोविड-19 की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया, ''दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की जांच रिपोर्ट में इंदौर जिले के दो लोग कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. इन लोगों के नमूने अन्य संक्रमितों के नमूनों के साथ जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) के लिए जुलाई में एनसीडीसी भेजे गए थे.''

उन्होंने बताया कि डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए दोनों व्यक्ति इलाज के बाद महामारी से उबर चुके हैं. मालाकार ने बताया कि इंदौर जिले के अन्य मरीजों में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप का संक्रमण पहले भी मिल चुका है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का एक भी मामला नहीं मिला है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 1,53,021 मरीज मिले हैं. इनमें से 1,391 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. हालांकि, महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने पर इन दिनों जिले में रोजाना सामने आने वाले संक्रमण के नये मामलों की संख्या इकाई अंक पर सिमट गई है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com