विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2020

Coronavirus in India: कुल मृतकों की संख्या 50 हजार के करीब, 24 घंटों में Covid-19 के 63,490 नए मामले

Coronavirus in India: देश में तमाम प्रयासों के बीच कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है. Covid-19 संक्रमितों का आंकड़ा 26 लाख के करीब पहुंच गया है.

Coronavirus in India: कुल मृतकों की संख्या 50 हजार के करीब, 24 घंटों में Covid-19 के 63,490 नए मामले
Coronavirus in India: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले
नई दिल्ली:

Coronavirus in India: देश में तमाम प्रयासों के बीच कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है. Covid-19 संक्रमितों का आंकड़ा 26 लाख के करीब पहुंच गया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 63,490 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 25,89,682 पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 944 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है. आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से अब तक 49,980 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान स्थिति में देश में 26.16 फीसदी एक्टिव केस हैं.

कोरोना वैक्सीन के उत्पादन की तैयारी, तीन-तीन वैक्सीन इस समय टेस्टिंग के चरण में : PM मोदी

मामलों की संख्या बढ़ने के बीच राहत की खबर ये है कि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18,62,258 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट सुधार के साथ 72 फीसदी के करीब (71.91%) पर पहुंच गया है. मृत्यु दर दो फीसदी से नीचे सरक कर 1.93 प्रतिशत पर आ गई है, वहीं पॉजिटिविटी रेट की दर 8.50 फीसदी पर बनी हुई है. 

देश के हर गांव में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बनाया प्लान

वहीं टेस्ट की बात करें तो इसकी संख्या में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है, ICMR के अनुसार 15 अगस्त के लिए 7,46,608 लोगों की कोरोना की जांच की गई वहीं अब तक कुल 2,93,09703 लोगों के सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. 

दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 4188 की मौत, एक लाख 36 हजार से अधिक स्वस्थ हुए

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों पर WHO ने चिंता जताई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस महीने में रोजाना नए कोरोना के मामलों में भारत, विश्व के अन्य देखों से आगे चल रहा है. लगातार 12 दिनों से विश्व में सबसे ज्यादा मामले भारत में मिल रहे हैं. इसके अलावा WHO के अनुसार इन 15 दिनों में सिर्फ 2 दिन ही भारत में मृतकों की संख्या सर्वाधिक रही. 

Video: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण दर में गिरावट देखने को मिली है- प्रणय रॉय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: