विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2021

'कोरोना केस कितने भी कम हो जाएं, अगर 'R' वैल्यू ज्यादा तो चिंता का विषय' : केंद्र सरकार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 147 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम 28,204 नए मामले सामने आए हैं.

'कोरोना केस कितने भी कम हो जाएं, अगर 'R' वैल्यू ज्यादा तो चिंता का विषय' : केंद्र सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने के संभावनाओं के बीच सरकार ने मंगलवार को बताया कि कोरोनावायरस की नेशनल 'R' वैल्यू की 1.0 से ज्यादा है. देश में कोरोना के हालात पर की गई ब्रीफ्रिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेटा दिखाया, जिसमें बताया गया है कि पिछले महीने नेशनल 'R' वैल्यू 1.0-अंक को पार कर गया था. पिछली बार यह इस स्तर से ऊपर मार्च में 1.32 था. यह आंकड़ा दूसरी लहर से पहले था. सरकार के मुताबिक, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 'R' वैल्यू 1.3, उत्तर प्रदेश में 1.1 और आंध्र प्रदेश में 1.0 है. 

हाई 'R' वैल्यू वाले अन्य राज्य गुजरात और मध्य प्रदेश (दोनों 1.1), और गोवा और नागालैंड (दोनों 1.0) हैं. इन राज्यों में कोरोना के रोजाना सामने आ रहे मामले स्थिर हैं. 

सरकार ने कहा, 'चाहे कितने भी कम (दैनिक) मामले दर्ज हों, अगर 'R' वैल्यू 1.0 से अधिक है तो यह चिंता का विषय होना चाहिए.' भारत में पिछले पांच महीने में एक दिन में आज सबसे कम 28,204 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. 

वुहान में वायरस के उभरने के बाद चीन में फिर कोरोना का प्रकोप, सात माह के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचे मामले

आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 36.91 लाख मामले सामने आए हैं. गुजरात में 8.25 लाख से अधिक, मध्य प्रदेश में लगभग आठ लाख और पंजाब में लगभग छह लाख मामले सामने आए हैं. हिमाचल प्रदेश में दो लाख से अधिक मामले, गोवा में लगभग 1.7 लाख और नागालैंड में 28,000 मामले सामने आए हैं.

केरल में अभी पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. सरकार ने आज कहा कि पिछले सप्ताह 51.51 प्रतिशत नए मामले केरल से थे. केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां अब 1.7 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं और कुल 35.66 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं. 

तीसरी लहर से मुकाबले के लिए तैयार हो रही दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 37 हजार बेड्स की होगी व्यवस्था

पिछले कुछ हफ्तों से विशेषज्ञों बार-बार 'R' वैल्यू को लेकर चिंता जाहिर करते रहे हैं.

बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 147 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम 28,204 नए मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,19,98,158 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या 139 दिन बाद सबसे कम 3,88,508 हुई. इसके मुताबिक देश में संक्रमण से 373 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,28,682 हो गई है.

डेल्टा प्लस वैरिएंट को न करें नजरअंदाज, सावधानी बरतने की जरूरत : एक्सपर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com