
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की स्थिति में लगातार सुधार देखा जा रहा है. नए केसों की संख्या घटने और ठीक होने वाले मरीज़ों की अधिक संख्या होने की वजह से कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में कमी देखी जा रही है. एक्टिव केस की संख्या 30 जुलाई के बाद सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस 5,41,405 रह गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,310 नए COVID-19 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 82,67,623 हो गई है. बीते 24 घंटों में 490 लोगों की जान गई है. अब कुल 1,23,097 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 58,323 मरीज़ ठीक हुए हैं. गौर किया जाये तो रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक आधार पर दर्ज नए केसों की तुलना में काफी अधिक है. इसके चलते कोरोना के एक्टिव केस (Coronavirus Active cases) की संख्या में कमी आई है.
कोरोना रिकवरी रेट यानी ठीक होने वाले मरीजों की दर 91.96 प्रतिशत पर पहुंच गई है. एक्टिव मरीज़ 6.54 प्रतिशत हैं जबकि डेथ रेट 1.48 फीसदी है. कुल टेस्ट में संक्रमित निकलने की दर यानी पॉजिटिविटी रेट भी कम होकर 3.66 प्रतिशत पर आ गई है.
अगर टेस्टिंग की बात की जाए तो भारत अन्य कई प्रमुख देशों की तुलना में काफी आगे चल रहा है. भारत में रोजाना औसतन 10 लाख के करीब टेस्ट हो रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 10,46,247 टेस्ट किए गए जबकि अब तक कुल 11,17,89,3501 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 38,310
अब तक कुल मामले- 82,67,623
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 58,323
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 76,03,121
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 490
अब तक हुई कुल मौत- 1,23,097
एक्टिव मामले- 5,41,405
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं