भारत में 24 घंटे में कोरोनावायरस के 18222 नए मामले, 2.24 लाख एक्टिव मरीज

New COVID-19 Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus India Report) की संख्या 1,04,31,639 हो गई है.

भारत में 24 घंटे में कोरोनावायरस के 18222 नए मामले, 2.24 लाख एक्टिव मरीज

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना के 2,24,190 एक्टिव केस हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 24 घंटे में कोरोना के 18,222 नए मामले
  • इस दौरान 228 कोरोना मरीजों की मौत
  • देश में कोरोना के 2.24 लाख एक्टिव मरीज
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 190 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 8.88 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 19.13 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,04,31,639 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 18,222 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 19,253 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 228 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,00,56,651 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,50,798 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 2.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,24,190 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली कमी के बाद 96.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 1.98 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 8 जनवरी को 9,16,951 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 18,02,53,315 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

मध्य प्रदेश में आदिवासी दिहाड़ी मजदूर की मौत, वैक्सीन ट्रायल के थे प्रतिभागी ... परिजनों ने उठाए वैक्सीन पर सवाल

बता दें कि शुक्रवार से UK से भारत के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने शुक्रवार शाम को ट्वीट कर ब्रिटेन से आने वाले हवाई यात्रियों की कोरोनावायरस टेस्टिंग और आइसोलेशन नियमों को लेकर निर्देशों को स्पष्ट किया है. इसमें कहा गया है कि कोविड के RT-PCR टेस्ट को लेकर इंतजार की अवधि 10 घंटे तक हो सकती है. जांच का खर्च और टेस्टिंग का नतीजा आने तक की अवधि में ठहरने का इंतजाम यात्रियों को खुद करना पड़ेगा.

'हर 30 में से एक शख्‍स को है कोरोना': लंदन के मेयर ने कोरोना के नए स्‍ट्रेन को बताया बड़ी आपदा

जिसके बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से एक 34 सेकेंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिन के 10:30 बजे ब्रिटेन से 250 यात्रियों को लेकर आए विमान के दिल्ली पहुंचने के बाद हुए अव्यवस्था को देखा जा सकता है. वीडियो में कोरोना की जांच और अन्य नियमों में अंतिम समय में हुए बदलाव के कारण लोग आक्रोशित दिखे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: वैक्सीन पर सियासत तेज, सपा के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने जताया संदेह