Coronavirus का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान देश के कई हिस्सों से अलग-अलग तस्वीरें आ रही हैं. कहीं पर पुलिस के साथ ज्यादती की गई तो कहीं लोगों पर पुलिस ने ज्यादती की, कहीं सरकारी कर्मचारियों से बदतमीजी की गई. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से पुलिस की बेहद अलग तस्वीर सामने आई है, जहां लोगों को लॉकडाउन के लिए समझाने, मनाने, बताने के लिए पुलिस वाले गाना गा रहे हैं. जो फिर भी नहीं मान रहे हैं, उनकी चौराहे पर आरती की जा रही है...वाकई कोरोना वायरस की महामारी से सभी को बचाने के लिए ऐसा हो रहा है.
बिलासपुर जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि "पुलिस ने कई लोगों की आरती उतारकर उनको समझाया... हम कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं."
@ndtvindia बिलासपुर "आरती उतारकर" #lockdown का उल्लंघन करने वालों को समझाती हुई #Covid_19india #Lockdown21 #Coronavirustruth #Nizamuddin pic.twitter.com/QSQLvBCQA1
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) March 30, 2020
बिलासपुर पुलिस गाना गाकर #lockdown में लोगों को समझाते हुए, #Covid_19india से लड़ाई में मनोबल बढ़ाते हुए #CoronavirusOutbreakindia #Coronavirustruth @ndtvindia pic.twitter.com/J6GL5WHBfU
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) March 30, 2020
लेकिन मध्यप्रदेश के खंडवा में लॉकडाउन के दौरान एक नाबालिग का घर से बाहर निकलना उसके लिए इतना भारी पड़ा कि वह सीधे अस्पताल पहुंच गया. पुलिस वालों ने उसे बुरी तरह पीटा. अब सीएसपी ललित गठरे कह रहे हैं कि वीडियो पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया है, जो उचित कार्रवाई है वो होगा.
खंडवा में दूध लेने निकला नाबालिग, @DGP_MP पुलिस की कथित ज्यादती से पहुंचा अस्पताल #lockdown के उल्लंघन का आरोप @ndtvindia pic.twitter.com/fClfUlAoJI
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) March 30, 2020
राज्य में इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं, वहीं रानीपुरा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि लोग उन्हें गालियां दे रहे हैं, उन पर थूका जा रहा है. इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा " पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग के लोग, नगर निगम के कर्मचारी मोहल्ले के रहवासियों के स्वास्थ्य के लिए कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है अगर उनके साथ बदसलूकी हुई तो हम एफआईआर दर्ज करेंगे."
ऐसे में कर्तव्य के लिए समर्पण की एक तस्वीर आई राजगढ़ से... जहां पचोर में पदस्थ कॉन्स्टेबल दिग्विजय शर्मा जो 16 मार्च को अपने ग्रेजुएशन की परीक्षा के लिए अपने घर इटावा गए थे. वे बगैर सुविधा कई किलोमीटर पैदल चले, कहीं लिफ्ट मिली.. भूखे रहे. लेकिन आखिरकार 28 मार्च को राजगढ़ पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन कर ली.
@DGP_MP काबिले तारीफ 450 किलोमीटर का सफर, 20 घंटे पैदल चलकर इटावा से पुलिसकर्मी पहुंचा राजगढ़ ताकी #Coronavirustruth से लड़ सके #Coronafighters @ndtvindia @ndtv pic.twitter.com/jKXMNo9DnY
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) March 30, 2020
उन्होंने कहा कि "24 को मुझे वापस आना था, 25 को पैदल निकला, फिर लिफ्ट ली करनवास थाने जब आया तो टीआई साहब को बताया उन्होंने गाड़ी भेजी... मैं लगभग 15-20 घंटे पैदल चला."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं