विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus News India Updates: देश में कोरनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरनावायरस (Coronavirus, COVID-19) से अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 227 मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके ंसंक्रमण से 102 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बता दें कि 1 दिन में सामने आने वाला यह सबसे ज्यादा मामला है. बता दें कि कोरोनावायरस से लड़ाई को लेकर देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है. इसके अलावा दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने वाले छह लोगों की तेलंगाना में कोरोनावायरस से मौत हो गई है. मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिस्तान सहित 2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 1 से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था. इस अवधि के बाद भी 1,400 लोग यहां रुके हुए थे.

Coronavirus COVID-19 News India Live Updates in Hindi​:

दिल्ली में अभी तक कोरोना के 120 मामले सामने आए, पिछले 24 घंटे में 23 नए मामले सामने आए, इसमें निज़ामुद्दीन मरकज़ से कोई शामिल नहीं.
कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में मोदी सरकार द्वारा किसानों को एक और राहत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (#PMKISAN) योजना के तहत आज देश के 80 लाख किसानों को, प्रति किसान 2000 रुपये की किश्त जारी. DBT के माध्यम से 1600 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई.
निज़ामुद्दीन मामला- कुल 7 से 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिसमें मरकज़ के मौलाना मोहम्मद साद के अलावा मैनेजमेंट के बाकी लोग हैं.
निज़ामुद्दीन मरकज़ मामला : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया

कोरोना से भारत के खुदरा क्षेत्र को 15 दिन में ढाई लाख करोड़ के व्यापार का नुकसान : कैट
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 15 दिनों में देश के खुदरा व्यापार में लगभग ढाई लाख करोड़ के व्यापार का नुकसान हुआ है. भारतीय खुदरा व्यापार क्षेत्र में 7 करोड़ छोटे मध्यम व्यापारी शामिल हैं जो 45 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं. देश के रिटेल बाज़ार में प्रतिदिन लगभग 14 हजार करोड़ का व्यापार होता है जो इस वैश्विक महामारी के कारण व्यापारियों के लिए सबसे कठिन चुनौती है जिसने भारतीय रिटेल व्यापार के पहियों को न जाने कितने समय के लिए रोक दिया है.
प्रधानमंत्री की माताजी हीरा बेन ने अपने निजी खाते से 25000 रुपये पीएम के कोरोना राहत के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में दान दिए.
झारखंड में कोरोना का पहला केस कन्फर्म हुआ है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 30 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी की मस्जिद से 24 लोगों को निकाला गया था. उनमें से एक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. बताया जाता है जिसका कोरोना टेस्ट पोजिटिव पाया गया है, वह मलेशिया की रहने वाली एक महिला है. सभी जमात पर आये थे और हिंदपीढ़ी की एक मस्जिद में रह रहे थे. एक सूचना के बाद प्रशासन ने सभी को वहां से निकाला था. सभी को रिम्स ले जाया गया था, जहां पर सभी का कोरोना टेस्ट किया गया. आज रिजल्ट आया जिसमें एक का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया.
दिल्ली में लोकल ट्रांसमिशन कंट्रोल में है और कम्युनिटी ट्रांसमिशन अभी नहीं है : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में अभी तक कुल 97 मामले सामने आए हैं जिनमें से 5 ठीक हुए जबकि 2 की मौत हो गई. केवल 1 व्यक्ति वेंटीलेटर और 2 ऑक्सीजन पर हैं. हमने 97 मामलों का आकलन करके समझना चाहा कि कहीं कोरोनावायरस फैल तो नहीं रहा. इन 97 मामलों में से 24 मामले मरकज के हैं. लोकल ट्रांसमिशन कंट्रोल में है और कम्युनिटी ट्रांसमिशन अभी नहीं है.
निज़ामुद्दीन मरकज़ से करीब 1500 लोग निकाले गए, करीब 250 लोग और बचे हैं.
पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय एक मरीज की मंगलवार को मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक वायरस संक्रमण से कुल चार लोगों की मौत हुई है.
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सात नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 98 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बुलेटिन में बताया, 'अब तक कोविड-19 के 98 मामले सामने आए हैं जिसमें तीन मौत और छह स्वस्थ हुए लोग शामिल हैं.'
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए बंद के बीच भारत से नेपाल में प्रवेश करने के लिए महाकाली नदी तैरकर पार करने वाले तीन नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.
सरकार लॉकडाउन की अवधि में निर्धारित अवधि से पहले निलंबन आदेश और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के नोटिस स्वीकार करने जैसे विविध कार्यों की समीक्षा नहीं करेगी.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की तहसील नगीना की मस्जिद में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आए इंडोनेशिया के आठ धर्मप्रचारक मिले.
कोविड-19 : सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए भोजन वितरण केन्द्रों की संख्या 500 से बढ़ाकर 2,500 की जाएगी : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल.
भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये 80 लाख रूपये का योगदान दिया और कहा कि इससे निपटना देश के नागरिकों की जिम्मेदारी है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मंगलवार को संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 230 हो गई.
केंद्रीय अपराध शाखा ने बेंगलुरु में एक गोदाम से 12,000 से अधिक नकली एन95 मास्क बरामद किए हैं. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ कर 225 हुए : स्वास्थ्य अधिकारी
चीन में 48 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सभी संक्रमित व्यक्ति विदेशों से यह संक्रमण लेकर लौटे हैं.
मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 वर्षीय महिला के सोमवार रात दम तोड़ने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत की तादाद बढ़कर पांच पर पहुंच गयी है. इनमें से तीन अकेले इंदौर शहर के निवासी थे जिनमें से दो की मौत पिछले 24 घंटे में हुई.
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण से 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत, राज्य में संक्रमण से मौत के कुल दो मामले हुए :सरकार
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिये घोषित लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिये उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का एलान किया है.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या तीन हुई: स्वास्थ्य अधिकारी
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण से 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई और इसी के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो हो गई है.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के आठ मामले.
कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों को लेकर चिंतित केंद्र सरकार, पूरे हालात की समीक्षा करने के लिए आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक.
निजामुद्दीन मरकज़ से अब तक कुल 860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया. अभी 300 लोग और हैं जिन्हें निकाला जा रहा है.
निजामुद्दीन मरकज़ से अब तक कुल 860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया. अभी 300 लोग और हैं जिन्हें निकाला जा रहा है.
यूपी सरकार ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से उत्तर प्रदेश आए हर शख्स को कोरना का टेस्ट कराने का आदेश दिया है. DGP ने मरकज से यूपी आए लोगों की लिस्ट सभी जिलों में भेजी है. 
निजामुद्दीन पश्चिम इलाके का पुलिस ने घेराव किया, 200 से अधिक को पृथक रखा गया
दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने कुछ दिन पहले आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के कारण सोमवार को निजामुद्दीन पश्चिम में एक प्रमुख इलाके की घेराबंदी कर दी. 
मुंबई महानगर क्षेत्र में संक्रमण के 47 नए मामले दर्ज, एक बुजुर्ग की मौत
मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 170 तक पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या आठ तक पहुंच गई. बीएमसी ने यह जानकारी दी. 

छत्तीसगढ़ में अभी तक 621 लोगों में कोरोना वायरस की जांच की गई, 7 में पुष्टि
छत्तीसगढ़ में अभी तक 621 लोगों में कोरोना वायरस की जांच की गई है जिनमें से सात में कोराना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. राज्य में 41 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. 
दिल्ली में संक्रमण के 25 नए मामले आए सामने, कुल 97 लोग संक्रमित
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार रात तक शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 72 थी जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है. 
कोरोना वायरस: सोशल मीडिया पर ‘फेकन्यूज’ के जरिये लोगों में डर फैलाने की कोशिश
ऐसे में जब भारत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनेक झूठ दावे फैलाये जा रहे हैं जिसमें आसन्न आपातकाल की घोषणा और लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के दावे शामिल हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com