5 years ago
Coronavirus Update: पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते तक इस बीमारी से निपटने के लिए काफी कठोरता बरती जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान अनुशासन का इसी तरह से पालन करना है जैसे करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियम टूटते हैं और कोरोना का संक्रमण बढ़ता है तो 20 अप्रैल के बाद जो थोड़ी अनुमति मिलेगी उसे तुरंत वापस ले लिया जाएगा.
Coronavirus (COVID-19) News India Updates in Hindi:
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले मिले, कुल संख्या 27 हुई
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आये हैं जिनमें से दो रांची के हिंदपीढ़ी के हैं और एक सिमडेगा जिले का. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले अब 27 हो गये हैं जिनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आये हैं जिनमें से दो रांची के हिंदपीढ़ी के हैं और एक सिमडेगा जिले का. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले अब 27 हो गये हैं जिनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है.
जम्मू कश्मीर में पहली बार कोविड-19 के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में मंगलवार को कमी देखी गयी. इस संघ शासित क्षेत्र में मंगलवार को जहां 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी वहीं केवल आठ नये मामले सामने आये. अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या अब 278 हो गयी है.
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में मंगलवार को कमी देखी गयी. इस संघ शासित क्षेत्र में मंगलवार को जहां 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी वहीं केवल आठ नये मामले सामने आये. अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या अब 278 हो गयी है.
दिल्ली में हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या 55 हुई
दिल्ली में हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या 55 हुई. मंगलवार को 8 नए इलाके सील हुए. सोमवार को हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन की संख्या 47 थी. मंगलवार को सील होने वाले 8 नए इलाकों में ये इलाके शामिल हैं.
1. दुकान संख्या J-4/49 के पास वाली गली, खिड़की एक्सटेंशन
2. चिराग दिल्ली का पंडित मोहल्ला और जैन मोहल्ला
3. बाड़ा हिंदूराव इलाका
4. नवाब गंज
5. जनकपुरी का सी-2 ब्लॉक
6. गली नंबर 4, बी ब्लॉक, शास्त्री पार्क
7. छुरिया मोहल्ला, तुगलकाबाद गांव
8. एच-3 ब्लॉक, जहांगीरपुरी
दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1561
दिल्ली में कोरोनावायरस से 1561 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 30 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई.
दिल्ली में कोरोनावायरस से 1561 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 30 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई.
लॉकडाउन बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली में पुराने पास ही मान्य होंगे
लॉकडाउन बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश, DM, DCP या HOD की ओर से जारी किए गए सभी तरह के पास, ई-पास, ऑथराइजेशन लेटर जो 14 अप्रैल को एक्सपायर होने थे उनको 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. किसी को भी दोबारा पास जारी करवाने की ज़रूरत नहीं, पुराने पास ही मान्य होंगे.
लॉकडाउन बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश, DM, DCP या HOD की ओर से जारी किए गए सभी तरह के पास, ई-पास, ऑथराइजेशन लेटर जो 14 अप्रैल को एक्सपायर होने थे उनको 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. किसी को भी दोबारा पास जारी करवाने की ज़रूरत नहीं, पुराने पास ही मान्य होंगे.
गुजरात में कोरोनावायरस से दो मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 28 पहुंची : स्वास्थ्य अधिकारी
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई : नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है और उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है और उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2684 हुई
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2684 हो गई है. बीते 24 घंटे में राज्य में इस वायरस के संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 350 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2684 हो गई है. बीते 24 घंटे में राज्य में इस वायरस के संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 350 नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल की दो महिला डॉक्टरों की कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 778 लोगों की मौत
ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 778 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 12,107 पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को प्रकाशित आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 93,873 हो गई है.
ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 778 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 12,107 पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को प्रकाशित आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 93,873 हो गई है.
मुंबई के बांद्रा में हुई घटना के बाद दिल्ली सरकार की लोगों से अपील, किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें
मुंबई के बांद्रा में हुई घटना के बाद दिल्ली सरकार भी सचेत. दिल्ली सरकार की लोगों से अपील, लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें और जहां हैं, वहीं रहें. किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें, कहीं भी किसी तरह की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी.
मुंबई के बांद्रा में हुई घटना के बाद दिल्ली सरकार भी सचेत. दिल्ली सरकार की लोगों से अपील, लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें और जहां हैं, वहीं रहें. किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें, कहीं भी किसी तरह की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी.
कोरोनावायरस से दुनियाभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,20,000 से अधिक हुई
कोरोनावायरस ने दुनियाभर में 120000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. मंगलवार को मृतकों का आंकड़ा 120000 के पार हो गया. आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में चीन में इसका पहला मामला सामने आया था और उसके बाद से अब तक 1,20,013 लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ यूरोप में 81,474 लोगों की मौत हुई है.
गृह मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को किया फोन, बांद्रा की घटना पर चिंता जताई
गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया और बांद्रा में प्रवासियों की भीड़ जुटने की घटना पर चिंता व्यक्त की. गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस तरह की घटनाओं से कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई कमजोर होती है और प्रशासन को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को मेरा पूरा समर्थन है.
गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया और बांद्रा में प्रवासियों की भीड़ जुटने की घटना पर चिंता व्यक्त की. गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस तरह की घटनाओं से कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई कमजोर होती है और प्रशासन को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को मेरा पूरा समर्थन है.
दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या 52 हुई, मंगलवार को 5 नए इलाके सील हुए
दिल्ली में हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या 52 हुई, मंगलवार को 5 नए इलाके सील हुए. सोमवार को हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन की संख्या 47 थी.
दिल्ली में हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या 52 हुई, मंगलवार को 5 नए इलाके सील हुए. सोमवार को हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन की संख्या 47 थी.
Coronavirus: IMF ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2020 में 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2020 में 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया, कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के आसार.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2020 में 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया, कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के आसार.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2020 में 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया, कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के आसार.
पिछले 6 दिनों से उत्तराखंड में नहीं आया कोरोनावायरस का कोई भी सैंपल पॉजिटिव
पिछले 6 दिनों से उत्तराखंड में नहीं आया कोरोनावायरस का कोई भी सैंपल पॉजिटिव, राज्य में मंगलवार को 127 सैंपल आए नेगेटिव. 305 रिपोर्ट का इंतजार है. राज्य में अब तक 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 28 का इलाज चल रहा है.
पिछले 6 दिनों से उत्तराखंड में नहीं आया कोरोनावायरस का कोई भी सैंपल पॉजिटिव, राज्य में मंगलवार को 127 सैंपल आए नेगेटिव. 305 रिपोर्ट का इंतजार है. राज्य में अब तक 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 28 का इलाज चल रहा है.
मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत, 204 नए मामले सामने आए : बीएमसी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कुछ लोग हिंदू मुसलमान के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कुछ लोग हिंदू मुसलमान के बीच में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया में मैं देखता हूं कि जब दुनिया और देश इतने नाजुक दौर से गुजर रहे हैं तब भी कुछ लोग हिंदू और मुसलमान भाइयों के बीच में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह के वीडियो डाल रहे हैं, इस तरह की चीजें डाल रहे हैं सोशल मीडिया में नफरत फैलाने के लिए. यह प्रकृति के खिलाफ है, प्रकृति ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कुछ लोग हिंदू मुसलमान के बीच में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया में मैं देखता हूं कि जब दुनिया और देश इतने नाजुक दौर से गुजर रहे हैं तब भी कुछ लोग हिंदू और मुसलमान भाइयों के बीच में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह के वीडियो डाल रहे हैं, इस तरह की चीजें डाल रहे हैं सोशल मीडिया में नफरत फैलाने के लिए. यह प्रकृति के खिलाफ है, प्रकृति ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी.'
बिहार में कोरोना प्रभावित जिलों में पोलियो की तरह डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
यूपी के सम्भल में आठ कोराना मरीज पाये जाने से हड़कंप
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से अब तक अछूते रहे सम्भल जिले में सोमवार को 8 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया. इसके मद्देनजर सराय तारिन कस्बे को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. सम्भल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमिता सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती सम्भल निवासी दो लोगों की सोमवार को और बाकी 6 लोगों की मंगलवार को कोराना संक्रमण की पुष्टि करने वाली जांच रिपोर्ट आयी.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से अब तक अछूते रहे सम्भल जिले में सोमवार को 8 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया. इसके मद्देनजर सराय तारिन कस्बे को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. सम्भल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमिता सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती सम्भल निवासी दो लोगों की सोमवार को और बाकी 6 लोगों की मंगलवार को कोराना संक्रमण की पुष्टि करने वाली जांच रिपोर्ट आयी.
अगर किसी इलाके में 28 दिनों तक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आता है तो हम कह सकते हैं कि हमने इसके संक्रमण के चक्र को तोड़ दिया है : स्वास्थ्य मंत्रालय
दिल्ली में राममनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए तैयार किए गए विभिन्न अस्पतालों में से एक राममनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौत हुई हैं. मंगलवार को मिले आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि रविवार तक हुई 24 मौत में से 12 मौत राममनोहर लोहिया अस्पताल में हुई हैं. एलएनजेपी अस्पताल में तीन लोगों की मौत हुई जबकि एक निजी अस्पताल में पांच लोगों की मौत हुई. इसके अलावा, सफदरजंग अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और एम्स-झज्जर में एक-एक मरीज की मौत हुई.
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए तैयार किए गए विभिन्न अस्पतालों में से एक राममनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौत हुई हैं. मंगलवार को मिले आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि रविवार तक हुई 24 मौत में से 12 मौत राममनोहर लोहिया अस्पताल में हुई हैं. एलएनजेपी अस्पताल में तीन लोगों की मौत हुई जबकि एक निजी अस्पताल में पांच लोगों की मौत हुई. इसके अलावा, सफदरजंग अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और एम्स-झज्जर में एक-एक मरीज की मौत हुई.
मनरेगा के तहत लाभार्थियों की बकाया राशि का पूरा भुगतान कर दिया गया है : केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर
लॉकडाउन : नुकसान की भरपाई के लिए एनजीटी ने गर्मी की छुट्टियां रद्द की
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने मंगलवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए 40 दिनों के लॉकडाउन के कारण अपने कामकाजी दिनों के नुकसान की भरपाई के लिए उसने इस साल गर्मी की छुट्टियाों को रद्द कर दिया है.
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने मंगलवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए 40 दिनों के लॉकडाउन के कारण अपने कामकाजी दिनों के नुकसान की भरपाई के लिए उसने इस साल गर्मी की छुट्टियाों को रद्द कर दिया है.
बड़े पैमाने पर जांच ही कोरोना से लड़ाई में मददगार है : राहुल गांधी
भारत ने टेस्टिंग किट खरीदने में देरी की और अब इसकी काफी कमी दिख रही है. कोरोना टेस्टिंग के मामले में हम लाओस, नाइजर और होंडुरास के साथ खड़े हैं, जहां दस लाख लोगों पर क्रमश: 157, 182 और 162 लोगों के टेस्ट हो रहे हैं. बड़े पैमाने पर जांच ही कोरोना से लड़ाई में मददगार है. आज के समय में हम इस मामले में काफी पीछे हैं.
भारत ने टेस्टिंग किट खरीदने में देरी की और अब इसकी काफी कमी दिख रही है. कोरोना टेस्टिंग के मामले में हम लाओस, नाइजर और होंडुरास के साथ खड़े हैं, जहां दस लाख लोगों पर क्रमश: 157, 182 और 162 लोगों के टेस्ट हो रहे हैं. बड़े पैमाने पर जांच ही कोरोना से लड़ाई में मददगार है. आज के समय में हम इस मामले में काफी पीछे हैं.
ICAR ने सभी कृषि विश्वविद्यालयों को कक्षाएं ऑनलाइन लेने को कहा
Indian Council of Agricultural Research (ICAR) के तीन अनुसंधान संस्थानों में हो रही है कोविड-19 की जांच. सभी कृषि विश्वविद्यालयों को कक्षाएं ऑनलाइन लेने को कहा. देशभर में कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से दी करोड़ों किसानों को आवश्यक सलाह.
Indian Council of Agricultural Research (ICAR) के तीन अनुसंधान संस्थानों में हो रही है कोविड-19 की जांच. सभी कृषि विश्वविद्यालयों को कक्षाएं ऑनलाइन लेने को कहा. देशभर में कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से दी करोड़ों किसानों को आवश्यक सलाह.
गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट- देश में है अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजों का भंडार, किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ''आज जहां पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जनता ने इससे लड़ने में एक उदहारण प्रस्तुत किया है. सरकार द्वारा समय पर लिए गए सभी निर्णय और जनता की उसमें सहभागिता इसकी परिचायक हैं.
लॉकडाउन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने क्या कहा
भारत के लॉक डाउन बढ़ाने के निर्णय का WHO ने सराहना की. फिलहाल पॉजिटिव मरीज़ की संख्या को लेकर कुछ ठोस कहा नहीं जा सकता.पर, 6 हफ्तों के लॉक डाउन के दम पर कोरोना वायरस पर काबू पाने में मिलेगी मदद.
अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम मोदी के भाषण पर उठाए सवाल
मोदी का संबोधन मात्र बयानबाजी था, विशेष जानकारी देने के नाम पर कुछ नहीं था. न तो गरीबों और न ही मध्यम वर्ग के लिए कोई वित्तीय पैकेज दिया गया
नड्डा ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस के सहयोग के लिये सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कोरोना वायरस संकट के दौरान लोगों से घरों में रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया .
पी. चिदंबरम ने लॉकडाउन का किया समर्थन
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया है.
We reciprocate the PM's New Year greetings. We understand the compulsion for extending the lockdown. We support the decision
- P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 14, 2020
लोक जनशक्तिपार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा :
लोक जनशक्ति पार्टी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ देशहित में लिए गए फ़ैसले का समर्थन करती है.#corona19 से लड़ाई में #Lockdown को 3 मई तक बढ़ाया गया है ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके।आप सभी से आग्रह है की सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करे ताकि भारत इस महामारी पर जीत हासिल कर सके.
पीएम मोदी ने कहा कि हमें सतकर्ता बरतनी होगी
हमें Hotspots को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. जिन स्थानों के Hotspot में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी. नए Hotspots का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा
अनुशासन बनाए रखना है : पीएम मोदी
3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा
अगले एक हफ्ते में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और कठोरता बरती जाएगी, हर क्षेत्र, कस्बे को मूल्यांकन किया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा
नमस्ते मेरे प्यारे देशवासियों, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़़ाई बहुत ही मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है.
आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपकी त्याग की वजह से कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक सफल रहा है.
पीएम मोदी ने के भाषण की बड़ी बात
कई राज्य पहले ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं. अब तय किया गया है कि 3 मई तक भारत में लॉकडाउन बढ़ाया जाए...इस दौरान अनुशासन का वैसे ही पालन करना है.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले, कुल संख्या 24 हुई
झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले आने के साथ ही राज्य में वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. आज रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से तीन, बोकारो के गोमिया से एक और गिरिडीह जिले से एक मामला आया है.
झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले आने के साथ ही राज्य में वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. आज रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से तीन, बोकारो के गोमिया से एक और गिरिडीह जिले से एक मामला आया है.
कोविड-19: संक्रमित लोगों की संख्या 55 पहुंची
ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक ताजा मामला सामने आया जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है. इसी बीच ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर के दो और कटक जिले के तीन स्थानों से इस संबंध में लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए हैं.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 5,478 हुए
पाकिस्तान सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में अपना फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,478 हो गयी.
पाकिस्तान सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में अपना फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,478 हो गयी.
कोरोना वायरस संक्रमण की अधिकता वाले 10 क्षेत्रों में जांच शुरू : हिमाचल प्रदेश सरकार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की अधिकता वाले 10 क्षेत्रों में लोगों की जांच शुरू कर दी है. ये 10 कंटेनमेंट जोन राज्य के 12 जिलों में से चार जिले के भीतर बनाए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की अधिकता वाले 10 क्षेत्रों में लोगों की जांच शुरू कर दी है. ये 10 कंटेनमेंट जोन राज्य के 12 जिलों में से चार जिले के भीतर बनाए गए हैं.
इटली में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,000 हुई : अधिकारियों ने बताया
प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्र को करेंगे संबोधित
कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू 21 दिन के लॉकडाउन के अंतिम दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर जनता उत्सुक है.
कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू 21 दिन के लॉकडाउन के अंतिम दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर जनता उत्सुक है.
कोविड-19 : राजस्थान में 93 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 897 हुई
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 897 हो गयी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में 29, भरतपुर में 11,जोधपुर में 31, कोटा में 9, बांसवाड़ा में 7, दौसा में तीन, झालावाड़ में एक और ईरान से लाये गये लोगों में से दो लोग जैसलमेर में संक्रमित हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 897 हो गयी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में 29, भरतपुर में 11,जोधपुर में 31, कोटा में 9, बांसवाड़ा में 7, दौसा में तीन, झालावाड़ में एक और ईरान से लाये गये लोगों में से दो लोग जैसलमेर में संक्रमित हैं.