Coronavirus Live updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 9352 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 905 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 980 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. हालांकि इसके बढ़ने की भी उम्मीद है. कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है.
Coronavirus (COVID-19) News India Updates in Hindi
नोएडा में कोरोनावायरस के 16 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन 16 में से 9 सेक्टर 5 और सेक्टर 8 के जेजे क्लस्टर से हैं. ये उन 200 लोगों में शामिल हैं जिन्हें प्रशासन ने पिछले सप्ताह क्वारेंटाइन किया था. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मामले बढ़कर 80 हो गए हैं.
दिल्ली में कोरोना मामलों में सबसे बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटों में आये 356 मामले. यह दिल्ली में एक दिन में बढ़ने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है. यहां अब तक कुल 1510 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 1071 मरकज़ के हैं. पिछले 24 घंटों 356 मामले सामने आए जिनमें से 325 मरकज़ के हैं. पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई जिससे यहां इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 28 हो गया. दिल्ली में अब तक 30 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 897 हो गयी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में 29, भरतपुर में 11,जोधपुर में 31, कोटा में 9, बांसवाड़ा में 7, दौसा में तीन, झालावाड़ में एक और ईरान से लाये गये लोगों में से दो लोग जैसलमेर में संक्रमित हैं.
ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक ताजा मामला सामने आया जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है. इसी बीच ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर के दो और कटक जिले के तीन स्थानों से इस संबंध में लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए हैं.
झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले आने के साथ ही राज्य में वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से तीन, बोकारो के गोमिया से एक और गिरिडीह जिले से एक-एक नया मामला आया है.
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से जारी लॉकडाउन के नियमों की अवज्ञा करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने रविवार की शाम पांच बजे के बाद से पिछले 24 घंटे की अवधि में 895 लोगों को राजधानी से गिरफ्तार किया है.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 352 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2334 तक पहुंच गया. केवल सोमवार को ही इस वायरस के संक्रमण से राज्य में 11 लोगों की जान चली गई. अकेले मुंबई में 242 नए मामले सामने आए हैं जबकि पुणे में 39 पॉजिटिव केस सामने आए.
पंजाब में सोमवार को एक पुलिस अधिकारी समेत छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 176 हो गये. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दैनिक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में पठानकोट और जालंधर से दो- दो, तथा लुधियाना और मोहाली से एक-एक मामले शामिल हैं.
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने सोमवार को एक कार्यबल का गठन किया जो राजधानी के सभी जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की पहचान करेगा. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ के स्तर पर स्वयंसेवी दल 'कोरोना फुट वारियर्स कंटेनमेंट एंड सर्विलांस फोर्स' का गठन किया गया है.
दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 47 हुई, रविवार को हॉटस्पॉट की संख्या 43 थी. जो 4 नए इलाके सील हुए उनमें ईस्ट पटेल नगर, जे जे कॉलोनी मादीपुर, कृष्णा अपार्टमेंट पश्चिम विहार औरबालाजी अपार्टमेंट, संत नगर, बुराड़ी शामिल हैं.
देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार पार कर गया है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के मुंबई में सोमवार को कोरोना के 150 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई.
प्राइवेट लैब में कोरोना के फ्री टेस्ट के आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने संशोधन किया है. COVID -19 के लिए नि:शुल्क परीक्षण भारत सरकार द्वारा पहले से ही लागू आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के लिए उपलब्ध होगा. COVID-19 का नि: शुल्क परीक्षण सरकार द्वारा अधिसूचित समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के किसी भी अन्य वर्ग के लिए हो सकता है.
कोरोनावायरस के चलते देश में जारी संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत आने वालों को 10 किलो राशन तीन महीनों तक बढ़ाने की अपील की. साथ ही जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी 10 किलो राशन 6 महीने तक देने का सुझाव दिया.
Madhya Pradesh: Chhindwara Dist Collector issues an order to the District Education Officer, asking him to ensure that no govt or non-govt educational institution collects fee for the months of March & April from the students studying there, in the light of #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/5xmkOlSLeA
- ANI (@ANI) April 13, 2020
#WATCH During the holy month of Ramzan, starting from 24th April, Muslims should offer prayers at their homes & refrain from going to mosques & 'eidgahs' in view of #CornavirusPandemic: Mukhtar Abbas Naqvi, Union Minister of Minority Affairs pic.twitter.com/cezizHS4np
- ANI (@ANI) April 13, 2020
3209 samples tested so far in Assam. Around 85,582 PPE (Personal Protective Equipment) masks & over 56 lakh triple-layered masks are with us: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma (File pic) #COVID19 pic.twitter.com/y2jDpM9Fxl
- ANI (@ANI) April 13, 2020
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
- PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020
Delhi: Union Ministers Gajendra Singh Shekhawat, MA Naqvi, Dr. Jitendra Singh, and Arjun Munda re-joined office today. #Coronaviruslockdown pic.twitter.com/GdEmXSd324
- ANI (@ANI) April 13, 2020
Rajasthan: CCTV cameras capture some women spitting in plastic bags &throwing them in some houses in Vallabhvadi area of Kota despite ban on spitting in public in view of #COVID19. "Area has been sanitised&search is on for accused," says Gumanpura Circle Inspector Manoj Sikarwar. pic.twitter.com/iCAvNCa0kk
- ANI (@ANI) April 13, 2020
Border Security Force (BSF) distributes ration & face masks to the needy in Amritsar, Punjab amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/FVX4HYO6V4
- ANI (@ANI) April 13, 2020
22 new COVID19 positive cases & 1 death reported today; total number of positive cases in Indore is 328 & total 33 deaths: Indore Chief Medical and Health Officer Dr. Praveen Jadia (file pic)#MadhyaPradesh pic.twitter.com/lyTFYQHaW2
- ANI (@ANI) April 13, 2020
Bihar: 'Sewadars' & their family members offer prayers as entry of general public has been closed into Takhat Shri Harimandir Ji Gurudwara in Patna, on the occasion of #Baisakhi amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/v67x0gJZiK
- ANI (@ANI) April 13, 2020
22 more #COVID19 cases & 2 more deaths (Ahmedabad & Vadodara) related to the virus reported in Gujarat. Total coronavirus positive cases in the state at 538, including 26 deaths & 47 discharged: Gujarat Health Department
- ANI (@ANI) April 13, 2020
Delhi: COVID19 hotspot, Chandni Mahal has been declared a 'containment zone' by the Delhi Government, to prevent the spread of the disease. pic.twitter.com/MFBmhwRp8g
- ANI (@ANI) April 13, 2020
Thiruvananthapuram: Identity cards of people being checked by Police amid the movement of vehicles during #CoronavirusLockdown.#Kerala pic.twitter.com/EDY4yTtnub
- ANI (@ANI) April 13, 2020
Another person from Dhubri, connected with 'Tablighi Jamaat' meet at 'Nizamuddin Markaz', has been found #COVID19 positive. The total number of #COVID patients in Assam now stands at 30: Assam Minister HB Sarma pic.twitter.com/xxgQPjyr3X
- ANI (@ANI) April 13, 2020
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने उन देशों पर 'कड़ी पाबंदियां' लगाने की योजना बनाई है जो कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर इस देश में फंसे हुए अपने नागरिकों को वापस बुलाने की इच्छा नहीं दिखा रहे। एक सरकारी एजेंसी की खबर में रविवार को कहा गया कि यूएई ऐसे देशों के साथ अपने सहयोग तथा श्रम संबंधों को पुन: निर्धारित करने पर विचार कर रहा है.
असम में आबकारी विभाग के एक आदेश के अनुसार राज्य में सभी शराब की दुकानें, थोक गोदाम, बॉटलिंग प्लांट और डिस्टिलरी सोमवार से रोजाना सात घंटे खुलेंगे.
दिल्ली सरकार ने रविवार को फैसला किया कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) के स्नातकोत्तर छात्रों को शहर के सभी जिलों में कोविड-19 ड्यूटी पर लगाया जाएगा.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन प्रसारणकर्ताओं, डीटीएच और केबल ऑपरेटरों से कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण बने संकट के समय दर्शकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वे अपनी सेवाएं निर्बाध जारी रखें. मंत्रालय ने इन सभी सेवा प्रदाताओं को इस बाबत पत्र भेजा है.