विज्ञापन
5 years ago

Coronavirus India Lockdown Updates: कोरोना वायरस का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 2902 पहुंच गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.

Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​:

मध्यप्रदेश में अब दो महिला अधिकारी हुईंं कोरोनावायरस से संक्रमित
मध्यप्रदेश में दो और वरिष्ठ अधिकारियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर है. स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल और इसी विभाग की अतिरिक्त निदेशक (इंफॉर्मेशन/कम्यूनिकेशन) डॉ. वीणा सिन्हा में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. गुरुवार को ही आईएएस अधिकारी जे विजय कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. कुमार आयुष्मान निर्मायम सोसाइटी के सीईओ व मध्यप्रदेश जन स्वास्थ्य निगम के प्रबंध निदेशक हैं.
असम में निजामुद्दीन मरकज से जुड़ा कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला आया सामने
असम में निजामुद्दीन मरकज से जुड़ा कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला आया सामने, राज्य में कुल मामले 26 हुए. ताजा मामला कछार जिले का है.
कोरोनावायरस को लेकर भोपाल में 10 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित
कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के चारों ओर एक किलोमीटर एरिया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित. भोपाल में 10 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित. शनिवार को भी पांच नए कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किये गये. कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने जारी किए आदेश.
दारूल उलूम देवबंद की कोरोना वायरस की जांच में प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम देवबंद ने शनिवार को जारी एक अपील में कोरोना वायरस की मेडिकल जांच कराने में शासन प्रशासन के साथ सहयोग करने की बात कही. दारूल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबूल कासिम नोमानी ने इस अपील में कहा कि कोरोना वायरस इस समय वैश्विक समस्या बना हुआ है और दुनिया के कई देश इससे प्रभावित हैं. भारत में भी यह महामारी विदेश से आ गई है इसलिये अपनी और समाज की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतना हर तरीके से आवश्यक है. लिहाजा भारत के लोगों से अपील है कि वे मेडिकल जांच कराने में शासन प्रशासन के साथ प्रतिरोध की बजाय उनका सहयोग करें.

भारतीय वायु सेना के सार्जेंट को होम क्वारेंटीन किया गया
भारतीय वायु सेना के सार्जेंट को होम क्वारेंटीन किया गया. उसके संपर्क में आये दो और वायुसैनिकों को भी होम क्वारेंटीन किया गया. अभी तक जांच में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गए हैं और तीनों स्वस्थ हैं. भारतीय वायु सेना का सार्जेंट निजामुद्दीन एरिया में गया था पर जमात के मरकज गया या नहीं इसकी जांच चल रही है. वायु सेना के तीनों सैनिक दिल्ली में ही पोस्टेड हैं. दिल्ली पुलिस के सेलफोन लोकेशन सर्वे से ये पता लगा.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा सकता है: स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा
यूपी के सहारनपुर में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना चिलकाना के दुमझेडा गांव में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी होने पर जिलाधिकारी अखिलेश सिह ने शनिवार सुबह गांव का दौरा किया. जिलाधिकारी अखिलेश सिह ने बताया कि गांव में असम से आया एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए आज गांव वालों को चेतावनी दी गई कि कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर न जाये वरना उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 635 हुई
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 635 हो गई है. राज्य में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 52 लो ठीक होकर अस्पताल से अपने अपने घर जा चुके हैं.
बिहार : सीवान में क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोरोना के संदिग्धों ने जमकर काटा हंगामा
बिहार में सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कोरोना के संदिग्ध लोगों को रखा गया था, वहां सभी संदिग्ध आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया. साथ ही ड्यूटी में जो लोग तैनात थे उनके ऊपर पत्थरबाजी की गई और कुर्सियां भी तोड़फोड़ दी गईं.
दिल्ली पुलिस की सुरक्षा यूनिट में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल ज़मात के लोगों को दिल्ली बॉर्डर पार कराकर गाज़ियाबाद की तरफ ले जा रहा था. पुलिस ने उसे रास्ते में रोका तो धौंस दिखाने लगा, उसके बाद उसे पकड़ लिया गया. दिल्ली पुलिस ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम इमरान है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 445 हुई
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 445 हुई जिसमें से 301 मामले मरकज़ के हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 59 नए मामले सामने आए है जिनमें से 42 मामले मरकज़ के हैं.
मनीष सिसोदिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखकर आपदा फंड की मांग की
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखकर आपदा फंड की मांग की है. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने राज्यों को 17000 करोड़ रुपए आपदा फंड के नाम पर जारी किए लेकिन दिल्ली को एक रुपया नहीं दिया. उन्होंने भेदभाव का आरोप लगाया.
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के 21 नए मामले आए सामने
मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस के 21 नये पॉजिटिव मामले आए जिससे मरीज़ों की संख्या बढ़कर 179 हुयी. बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा अभी 11 है. अच्छी बात ये है कि 36 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर चले गए हैं.
भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या पहुंची 3072 पर, अब तक 75 लोगों की मौत
भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3072 हो गई है. देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 75 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 525 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की रफ्तार ने बीते 24 घंटों में जबरदस्त तेजी से बढ़ी है. इस दौरान 525 मरीज सामने आए हैं. इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 213 लोग ठीक हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्याप‍क चर्चा हुई. हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई और हमने COVID-19 से लड़ने के लिए भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत लगाने पर हमने सहमति व्यक्त की.'

मुंबई के धारावी में कोरोना के 2 औऱ पॉजिटिव मिले
मुंबई के धारावी में कोरोना के 2 औऱ पॉजिटिव मिले. एक 30 साल की महिला है जो इसके पहले मृत हो चुके पुरुष के इलाके की ही रहने वाली है. जबकि एक 48 साल का पुरुष है जोधारावी के ही एक स्लम का रहने वाला है. धारावी में कोरोना के कुल 5 मामले हो गए.
पंजाब सरकार ने कोरोनावायरस के ख‍िलाफ लड़ाई की अगुवाई कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों,पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये के बीमा कवर की घोषणा की.

सिंगर कनिका कपूर की पांचवीं कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव, लेकिन अभी रहना होगा अस्पताल में
दिल्ली के निज़ामुद्दीन थाने के 10 से 12 पुलिसवालों ने अपने सिर मुंडवाए
दिल्ली के निज़ामुद्दीन थाने के 10 से 12 पुलिसवालों ने अपने सिर मुड़ा लिए हैं. कैमरे पर तो ये पुलिसवाले कुछ भी नहीं कह रहे, लेकिन पता चला है कि बालों के जरिये भी कोरोना का इंफेक्शन काफी ज्यादा होता है इसलिए इन लोगों ने बाल ही मुड़ा लिए. निज़ामुद्दीन की मरकज़ की इमारत इसी पुलिस थाने से सटी है. इसी मरकज़ से देश में कोरोना के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 24 घण्टे में 59 नए मामले कोरोना के आये, 445 हुआ टोटल आंकड़ा. 40 मामले दिल्ली में एक दूसरे को छूने से हुए, बाकी सब मरकज़ के या फिर विदेश से आये लोगों के.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक दलों के नेताओं से Video Conferencing के ज़रिए 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे बात करेंगे. जिन पार्टियों के दोनों सदनो में सांसदो की संख्या कम से कम पांच हैं उनके नेताओं से कोरोना संकट पर बात होगी.
Coronavirus Updates: कोरोना वायरस पर आगरा के जिलाधिकारी का बयान

आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने कहा कि आगरा में तबलीगी जमात के 137 में से 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अभी 37 एक्टिव केस हैं.
Coronavirus Updates: मजदूरों को लेकर SC में एक और याचिका

कोरोना के चलते मजदूरों को लेकर एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है. सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय और निखिल डे की ओर से यह याचिका दाखिल की गई है. याचिका में लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान करने, उन प्रवासी मजदूरों को अस्थाई जॉब कार्ड मुहैया कराने, जो अपने गांव लौट गए हैं और मनरेगा में 100 दिनों के काम की अवधि को 200 दिन करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ताओं की ओर से प्रशांत भूषण ने मामले की जल्द सुनवाई की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट 7 अप्रैल को सुनवाई कर सकता है.
Coronavirus Updates: मौलाना साद ने दिया क्राइम ब्रांच के नोटिस का जवाब

निजामुद्दीन मरकज के मौलाना मोहम्मद साद ने क्राइम ब्रांच को उनके नोटिस का जवाब दिया है. मौलाना ने पुलिस को बताया कि अभी वह सेल्फ क्वारंटाइन में है. क्राइम ब्रांच ने साद से 26 सवाल पूछे थे. साद ने इसके जवाब में कहा है कि अभी मरकज बंद है, जब खुलेगा तब वह बाकी सवालों के जवाब देंगे.
Coronavirus in Punjab: पंजाब में 2 और कोरोना पॉजिटिव

मोहाली के जिलाधिकारी ने बताया कि पंजाब में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं. मोहाली के सेक्टर 68 और मौली बेडवान गांव में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इन्हीं जगहों से यह दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. खुलासा होने के बाद इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है. गांववालों ने स्वतः खुद को आइसोलेट कर लिया है.
Coronavirus Updates: पीएम मोदी ने अधिकारियों संग की बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस के मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बैठक की. पीएम ने अस्पतालों, आइसोलेशन वॉर्ड, क्वारंटाइन सेंटरों और वायरस से निपटने से जुड़ी अन्य तैयारियों का जायजा लिया.
Coronavirus Updates: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 6 मामले

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मरदी ने कहा, 'राज्य में कोरोना पॉजिटिव कुल 6 केस हैं. तीन लोग मरकज निजामुद्दीन से लौटे हैं. तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले कुल 257 लोगों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें क्वारंटाइन किया हुआ है.'
Coronavirus Delhi: एक और नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में एक और नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव हुआ. दरअसल इसी हफ्ते सबसे पहले खबर आई कि इसी अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके बाद डॉक्टर के संपर्क में आए 19 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. शुक्रवार को दो नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए और अब शनिवार को भी एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Coronavirus Updates: नोएडा/ग्रेटर नोएडा में कोरोना के 55 मामले

नोएडा/ग्रेटर नोएडा में अब तक कोरोना वायरस के 55 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 31 मामले एक ही कंपनी के कर्मचारियो से जुड़े हैं. चार मामले जेजे कॉलोनी के हैं. कॉलोनी को सील और सैनिटाइज किया जा चुका है.
Coronavirus India: चंडीगढ़ के लिए राहत की खबर

चंडीगढ़ में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं. प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की गिनती 18 से घटकर 15 हो गई है.
Coronavirus India: तमिलनाडु में कोरोना से 2 की मौत

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है. यहां एक 51 वर्षीय शख्स और तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत कर लौटे शख्स की विल्लूपुरम जिले में मौत हो गई. राज्य में अब तक 411 संक्रमितों के मामले सामने आ चुके हैं. 7 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में जमात के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले 364 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Coronavirus India: डॉक्टर सहित 108 हेल्थ वर्कर को क्वारंटाइन में भेजा

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में डॉक्टर सहित 108 हेल्थ वर्कर को क्वारंटाइन में भेजा गया है. 23 लोगों को अस्पताल में और बाकियों को उनके घर पर अलग रहने के लिए कहा गया है. पहले जो दो मरीज सामने आए थे उनमें वायरस के लक्षण नहीं थे. बाद में जब सरकारी अस्पताल में वह पॉजिटिव पाए गए, तब क्वारंटाइन का फैसला लिया गया.
Coronavirus India: पश्चिम बंगाल में सामने आया जमात से जुड़ा पहला कोरोना केस

पश्चिम बंगाल में तबलीगी जमात से जुड़ा पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने इस मामले की जानकारी दी है. हल्दिया में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर का टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह निजामुद्दीन से वापस लौटा था. हल्दिया नगर निकाय ने वर्कर्स का टेस्ट कराया था. संक्रमित शख्स को कोलकाता के आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पोर्ट के अफसरों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.
Coronavirus Updates: LJP अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन शनिवार सुबह दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में 1500 बेड हैं. यहां पर 290 कोरोना पॉजिटिव लोगों और संदिग्धों को भर्ती कराया गया है.
Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के 47 नए मामले

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 28 मुंबई, 15 ठाणे, एक अमरावती, दो पुणे और एक पिंपरी चिंचवाड़ से है. राज्य में अब तक 537 संक्रमित सामने आ चुके हैं.
Coronavirus India: छिंदवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. यह छिंदवाड़ा का पहला कोरोना केस था. मृतक केवलारी का रहने वाला था. वर्तमान में वह इंदौर में सेल्स टैक्स विभाग में कार्यरत था. वह अपनी बहन के यहां छिंदवाड़ा में इलाज के लिए आया था. युवक के संपर्क में आए 84 लोगों की पहचान कर 31 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. युवक के पिता भी कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.
Coronavirus Updates: आंध्र प्रदेश में फैलता कोरोना

आंध्र प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. बीती रात साढ़े दस बजे से लेकर आज सुबह दस बजे तक राज्य में 16 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 180 हो गई है.
सीएम योगी ने मायावती को दिया धन्यवाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का शुक्रिया अदा किया.
भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामले

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ गए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 2902 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 601 नए मामले सामने आए हैं. 68 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत हुई है.
फ्रेंच नागरिकों को लेकर विमान रवाना

भारत में फंसे 112 फ्रेंच नागरिकों को एयर इंडिया के विशेष विमान से पेरिस ले जाया जा रहा है. विमान ने आज सुबह उड़ान भरी. पहले विमान मुंबई जाएगा और फिर वहां से सीधे पेरिस के लिए उड़ान भरेगा. यह सभी फ्रेंच नागरिक कोच्चि, बेंगलुरु और मुंबई में फंसे थे.
वाराणसी में कोरोना संकट

वाराणसी से तबलीगी जमात में शामिल हुए 15 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से दो सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक मामला दशाश्वमेध थाने के मदनपुरा का है और दूसरा मरीज कर्नाटक का रहने वाला है. 13 सैंपल नेगेटिव मिले हैं. जमात में शामिल अब तक कुल 23 लोग सामने आ चुके हैं. 8 लोगों के सैंपल आज भेजे गए हैं. रविवार शाम तक उनकी रिपोर्ट आएगी. इसके अलावा पुलिस ने तीन और मामले सीधे BHU में सैंपलिंग के लिए भेजे थे. उनमें से एक कोरोना पॉजिटिव निकला. यह शख्स लोहता गांव का रहने वाला है.
आगरा में 45 लोग कोरोना पॉजिटिव

आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में कोरोना वायरस के 25 और मामले सामने आए हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 पहुंच गई है.
पाकिस्तान में पुलिस पर पथराव

कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान भी लॉकडाउन है. शुक्रवार को जब पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सड़कों पर उतरी तो लोगों ने पुलिस वैन पर पथराव करना शुरू कर दिया.
गोवा में कोरोना के 7 मामले

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि सेंट एस्टेवम इलाके का रहने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शख्स ने विदेश यात्रा की थी. गोवा में कोरोना के अब तक 7 मामले सामने आ चुके हैं.
व्हाट्सएप से फैला रहा था अफवाह

प्रयागराज पुलिस ने मोहम्मद सहीद नाम के युवक को व्हाट्सएप के जरिए कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहें फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
वीडियो कॉल से पढ़ाया निकाह

कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में वीडियो कॉल के जरिए निकाह हुआ.
छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज हुई स्वस्थ, एम्स से छुट्टी
छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने के बाद उसे शुक्रवार को रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से छुट्टी दे दी गई है. 
उत्तराखंड में 6 और जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 16
उत्तराखंड में शुक्रवार को छह और जमातियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने से प्रदेश में इस घातक विषाणु से पीड़ितों का आंकड़ा 16 तक पहुंच गया. 

कोरोना संकट से निपटने के लिये सांसद निधि से मिले 365 करोड़ रुपये
कोरोना के संक्रमण के कारण उपजे संकट से निपटने में सहायता के लिये अब तक 339 संसद सदस्य सांसद निधि से 365 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी कर चुके हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: