3 years ago
नई दिल्ली:
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ती नजर आ रही है. कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. आज 1.65 लाख से कुछ ज्यादा नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,65,553 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान 3,460 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई. देश में कोरोना के केस तो घटे हैं, लेकिन मौतों की संख्या अब भी चिंता का विषय बनी हुई है.
देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2.8 करोड़ के करीब (2,78,94,800) पहुंच गई है. वहीं, अब तक 3 लाख 25 हजार से ज्यादा (3,25,972) लोगों को वायरस की वजह से जान गंवानी पड़ी है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi:
राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 2298 नये मामले, 66 और लोगो की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस के 2298 नये मामले सामने आये जबकि इस घातक संक्रमण से 66 और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार शाम को जारी आंकडों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2298 नये मामले सामने आये.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस के 2298 नये मामले सामने आये जबकि इस घातक संक्रमण से 66 और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार शाम को जारी आंकडों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2298 नये मामले सामने आये.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 13,400 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13400 नए मरीज मिले, जबकि महामारी से 94 और रोगियों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 21,133 लोग संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद राज्य में कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 15 लाख से ज्यादा हो गई. वहीं, पिछले एक सप्ताह से नए मामलों में भी कमी आ रही है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13400 नए मरीज मिले, जबकि महामारी से 94 और रोगियों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 21,133 लोग संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद राज्य में कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 15 लाख से ज्यादा हो गई. वहीं, पिछले एक सप्ताह से नए मामलों में भी कमी आ रही है.
यूपी लॉकडाउन : 600 से कम एक्टिव केस वाले 55 जिलों को राहत, लखनऊ समेत इन जिलों में ढील नहीं
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत देने का ऐलान किया है. 1 जून से जिन जिलों में 600 से कम एक्टिव मामले होंगे, यूपी में कोरोना की लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से 55 जिलों को राहत दी गई है. यूपी के मुख्य सचिव ने रविवार को ऐलान किया कि 1 जून से उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत देने का ऐलान किया है. 1 जून से जिन जिलों में 600 से कम एक्टिव मामले होंगे, यूपी में कोरोना की लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से 55 जिलों को राहत दी गई है. यूपी के मुख्य सचिव ने रविवार को ऐलान किया कि 1 जून से उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी.
Coronavirus Live Updates: जून में टीके की करीब 12 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जून के महीने में करीब 12 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी. इससे पहले मई के महीने में टीके की 7.94 करोड़ खुराक उपलब्ध थीं. मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की खुराकों का आवंटन वहां होने वाली खपत, उसकी जनसंख्या और टीके की बर्बादी के आधार पर किया जाता है. (भाषा)
पुदुच्चेरी में कोविड-19 के 930 नए मामले, 21 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश पुदुच्चेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 930 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,826 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 21 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,518 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश पुदुच्चेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 930 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,826 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 21 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,518 हो गई.
दिल्ली: DLF मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन
दिल्ली के साकेत के डीएलएफ मॉल में भी ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. इसके तहत लोगों को गाड़ी में बैठे-बैठे ही टीका दिया जा रहा है. वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
हरियाणा मैें सात जून तक बढ़ा लॉकडाउन
हरियाणा में कोविड-19 की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए यानी सात जून तक बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने रविवार को यह घोषणा की, जिसमें दुकान खोलने के वक्त और मॉल पर लगाई गई पाबंदियों में ढील देने की जानकारी भी दी गई. राज्य सरकार ने लॉकडाउन को "महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा" करार दिया है.
हरियाणा में कोविड-19 की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए यानी सात जून तक बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने रविवार को यह घोषणा की, जिसमें दुकान खोलने के वक्त और मॉल पर लगाई गई पाबंदियों में ढील देने की जानकारी भी दी गई. राज्य सरकार ने लॉकडाउन को "महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा" करार दिया है.
मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही राज्य में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हुआ हो, लेकिन यह फैसला किया गया है कि "महामारी अलर्ट/ सुरक्षित हरियाणा" लॉकडाउन को कुछ और रियायतों के साथ सात जून सुबह पांच बजे तक बढ़ाया जाएगा. (भाषा)
Coronavirus Updates: दूसरी लहर पर भी भारत विजय हासिल करेगा: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश ने कोविड-19 की पहली लहर के खिलाफ पूरे हौसले से लड़ाई लड़ी थी और अब दूसरी लहर में भी वह मजबूती से उसका मुकाबला कर रहा है. मास्क, उचित दूरी का पालन और टीकाकरण को बचाव का सही उपाय बताते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि भारत इस बार भी महामारी पर विजय हासिल करेगा. यह बात उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में कही. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: धूम्रपान करने वालों में कोविड की गंभीरता और मौत का जोखिम 50 प्रतिशत ज्यादा
गुजरे एक बरस में कोविड की महामारी में इतने उतार चढ़ाव आए हैं कि निश्चित रूप से यह कह पाना मुश्किल है कि इसका प्रकोप अभी कितने दिन और रहेगा. इस महामारी की दूसरी लहर और ऑक्सीजन की कमी से टूटती सांसों ने फेफड़ों की सेहत दुरूस्त रखने की जरूरत नये सिरे से बताई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो धूम्रपान करके अपने फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों में कोविड की गंभीरता और इससे मौत का जोखिम 50 फीसदी ज्यादा होता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डा. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस 28 मई को जारी एक विज्ञप्ति में कहते हैं कि धूम्रपान करने वालों में कोरोना की गंभीरता और इससे मौत होने का जोखिम 50 प्रतिशत तक ज्यादा होता है, इसलिए कोरोनावायरस के जोखिम को कम करने के लिए धूम्रपान छोड़ देने में ही भलाई है. धूम्रपान की वजह से कैंसर, दिल की बीमारी और सांस की बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: महाराष्ट्र में 24 घंटे में COVID के 20,295 नए केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,295 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दो महीने में सबसे कम है. वहीं, बीते 24 घंटे में 443 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, राज्य में संक्रमण दर अब भी 16 प्रतिशत के करीब बनी हुई. (एनडीटीवी)
COVID-19 India: कर्नाटक में 24 घंटे में 20,628 नए केस, 492 की मौत
कर्नाटक में भी कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,628 नये मामले सामने आये और 492 और मरीजों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25.67 लाख हो गई है. वहीं, बेंगलुरु में कोविड-19 के पांच हजार से कम नये मामले सामने आये.
Coronavirus Updates: लगातार छठे दिन संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे
कोरोना संक्रमण के कुल मामले : 2,78,94,800
कुल एक्टिव केस : 21,14508
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज : 2,76,309
पिछले 24 घंटे में टीकाकरण : 30,35,749
कुल टीकाकरण : 21,20,66,614
बीते 24 घंटे में हुए टेस्ट : 20,63,839
संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट : 8.02 प्रतिशत, जो कि लगातार छठे दिन 10 फीसदी से नीचे है.
(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में कोरोना के 1,65,553 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,65,553 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान 3,460 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई. देश में कोरोना के केस तो घटे हैं, लेकिन मौतों की संख्या अब भी चिंता का विषय बनी हुई है. (एनडीटीवी संवाददाता)
COVID-19 India: कोरोना मरीजों के लिए राहुल गांधी ने भेजी 10 हजार मेडिकल किट
कोरोना वायरस महामारी के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पृथकवास में रहकर संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों के लिए दवाओं की 10 हजार किट भेजी है. इससे पहले अमेठी के पूर्व सांसद जिले के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर भी भेज चुके हैं. (भाषा)
Coronavirus Updates: दिल्ली में सोमवार से लॉकडाउन में आंशिक रूप से ढील
दिल्ली में सोमवार से लॉकडाउन में आंशिक रूप से ढील दी जाएगी. काम के घंटे, लगातार जांच और कोविड उपयुक्त व्यवहार की निगरानी से विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों को फिर से शुरू किया जाएगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा सात जून तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान विनिर्माण इकाइयों और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों को आवाजाही के लिए ई-पास ले जाने की आवश्यकता होगी. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: केरल, गोवा, पुडुचेरी समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन और पाबंदी बढ़ाने की घोषणा की
केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन या अन्य पाबंदियां सोमवार से अगले एक हफ्ते से लेकर एक पखवाड़े तक बढ़ाने की घोषणा की है. वहीं, दिल्ली, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने पाबंदियों में कुछ ढील देने का फैसला किया है. (भाषा)