देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना की दूसरी लहर पहली से भी अधिक जानलेवा साबित हो रही है. आम लोग हों या फिर खास, हर कोई कोरोना की चपेट में आ रहा है. देश के अर्धसैनिक बलों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में अर्धसैनिक बलों में कोरोना के 687 केस सामने आए हैं.
जानकारी के मुताबिक, सबसे अधिक बीएसएफ में कोविड के 198 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ में 181, सीआईएसएफ में 171, एसएसबी में 101, आईटीबीपी में 28, एनडीआरएफ में 06 और एनएसजी में कोरोना के 02 मामले सामने आए हैं.
पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की तादाद 8,145 है. वहीं, अब तक 248 जवानों की कोरोना की वजह से मृत्यु हो चुकी है.
6 मई को देश में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा केस
देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार यानी 6 मई, 2021 को देश में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 4,12262 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि में 3980 की मौतें हुई हैं. मौतों की संख्या भी अबतक की सबसे ज्यादा है. इसके साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है. वहीं मरने वालों की कुल संख्या 23,01,68 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं