विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

कोरोनावायरस: ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में 92 में से 50 डॉक्टरों ने दिए इस्तीफे

कोरोना महामारी से स्वास्थ्य महकमे के बड़े-बड़े अफसरों के चपेट में आने के बाद अब इसका खौफ डॉक्टरों में भी दिखाई देने लगा है.

कोरोनावायरस: ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में 92 में से 50 डॉक्टरों ने दिए इस्तीफे
ग्वालियर में एक मेडिकल के 92 में से 50 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है.
भोपाल:

कोरोना महामारी से स्वास्थ्य महकमे के बड़े-बड़े अफसरों के चपेट में आने के बाद अब इसका खौफ डॉक्टरों में भी दिखाई देने लगा है. ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज से हाल ही में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने वाले 92 डॉक्टरों में से 50 ने इस्तीफा दे दिया है. ये सभी मेडिकल ऑफिसर्स थे, इन्हें 1 अप्रैल को ही कोरोना से लड़ने के लिए तीन महीने के लिए संविदा पर रखा गया था.

जीआरएमसी प्रबंधन  मुताबिक कहा गया कि हमने सरकार के आदेश पर 92 डॉक्टर्स की इंटर्नशिप पूरी होने पर कोविड—19 में इमरजेंसी के लिए तीन माह के लिए संविदा नियुक्ति पर पदस्थ किया था. इसी बीच मेडिकल रजिस्ट्रेशन काउंसिल का नया आदेश आया, जिसमें कहा गया जो डॉक्टर्स इच्छुक है वो सेवाएं दे सकते हैं. आदेश में इच्छुक शब्द आते ही 50 डॉक्टर्स ने तत्काल इस्तीफा दे दिया है, जो कि मंजूर किया जा चुका है. बुधवार को सरकार ने एस्मा लागू किया है. अब कोई डॉक्टर इस्तीफा देगा तो वह मंजूर नहीं किया जाएगा.

जीआरएमसी के जनसंपर्क अधिकारी केपी रंजन ने बताया कि 31 मार्च तक जिन डॉक्टरों ने इंटर्नशिप कर ली थी उनको 3 महीने के अनुबंध पर 1 अप्रैल से नियुक्ति दे दी गई थी. 114 लोगों को नियुक्ति दी गई थी. जिसमें 92 डॉक्टर्स ने जॉइन किया था अब 50 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है.  डॉक्टरों के इस्तीफों को स्वीकार कर लिया गया है.एस्मा लगने से पहले डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया. हालांकि एस्मा लगने के बाद भी 25-30 लोगों ने इस्तीफा दिया है. जिनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किए गए हैं. हालांकि केपी रंजन का कहना है कि पर्याप्त संख्या में डॉक्टर हैं.

मध्य प्रदेश के भिंड में 39 महिलाएं भेजी गई जेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com