
रविवार की सुबह चीन के वुहान से लौटे 300 लोगों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के चिकित्सकों की विशेष चिकित्सीय निगरानी में बल के छावला कैंप में लाकर रखा गया है. चीन से लौटे इन भारतीयों में 100 महिलाएं (एक बच्ची भी शामिल), 200 पुरुष (तीन बच्चे भी शामिल) हैं. इनमें सात मालदीव के नागरिक शामिल हैं. एक बांग्लादेश की नागरिक महिला है जिनके पति भारतीय हैं.
चीन से लौटे लोगों में सात परिवार शामिल हैं. आज के आगमन के बाद आईटीबीपी छावला कैंप में वुहान से कल से लाए गए लोगों की कुल संख्या 404 हो गई है. कोरोना वाइरस की खास चिकित्सा पद्धति के तहत सबका सामयिक चक्रीय चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है. सभी की रिपोर्ट अब तक निगेटिव है.

लाए गए लोगों की सभी आधारभूत आवश्यकताओं के अनुसार खयाल रखा जा रहा है. भोजन, शयन, और अन्य मौलिक जरूरतों के लिए प्रबंध किए गए हैं. पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं और खास परिस्थिति उत्पन्न होने पर चार पृथक बेड की भी व्यवस्था की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं