विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2020

कोरोना संक्रमित दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को दी गई प्‍लाज्‍़मा थेरैपी..

सिसोदिया को 14 सितंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था और वह होम आइसोलेशन में थे.

कोरोना संक्रमित दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को दी गई प्‍लाज्‍़मा थेरैपी..
मनीष सिसोदिया को कोरोना संक्रमण के साथ डेंगू भी है
नई दिल्ली:

Corona Pandemic: कोरोना वायरस (COVID-19 positive) से पीड़ित दिल्ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शुक्रवार को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में प्लाज़्मा थेरैपी (Plasma therapy) दी गई. गुरुवार शाम ही उन्हें LNJP अस्पताल से शिफ्ट करके साकेत के मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया था. बुखार और ऑक्‍सीजन की मात्रा में कमी के बाद 23 सितंबर को LNJP अस्पताल में भर्ती हुए थे. सिसोदिया कोरोना के साथ-साथ डेंगू से भी पीड़ित हैं. डिप्टी सीएम ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उपमुख्यमंत्री ने बताया था कि हल्का बुखार होने के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

सिसोदिया के ऑफिस के एक अधिकारी के अनुसार, कोविड-19 और डेंगू के दोहरे संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हालत अब बेहतर है. उप मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी स्थिति अब बेहतर है.'' गौरतलब है कि सिसोदिया को 14 सितंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था और वह होम आइसोलेशन में थे. उन्हें इलाज के लिए बुधवार को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक दिन बाद उन्हें डेंगू से भी पीड़ित पाया गया. वह शायद शहर के पहले प्रमुख व्यक्ति हैं जो कोविड-19 और डेंगू दोनों संक्रमण की चपेट में आए हैं. (भाषा से भी इनपुट)

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रामबाण है मास्क

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
मुंबई: चेंबूर के एक घर में लगी आग, परिवार के 5 लोगों की मौत
कोरोना संक्रमित दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को दी गई प्‍लाज्‍़मा थेरैपी..
कैसे थे वर्धमान ग्रुप के मालिक को भेजे गए फर्जी दस्तावेज, देखते ही खा जाएंगे धोखा, ये रही लिस्ट
Next Article
कैसे थे वर्धमान ग्रुप के मालिक को भेजे गए फर्जी दस्तावेज, देखते ही खा जाएंगे धोखा, ये रही लिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com