विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2021

मुंबई में दो दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के मामले 500 के पार, 10 की मौत

बीएमसी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7,29,250 और मृतक संख्या 15,654 हो गई है.

मुंबई में दो दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के मामले 500 के पार, 10 की मौत
मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 635 मामलों की पुष्टि हुई है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 500 से कम मामले आए लेकिन बुधवार को 635 मामलों की पुष्टि हुई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7,29,250 और मृतक संख्या 15,654 हो गई है. मुंबई में मंगलवार को 441 मामले आए थे जो इस साल नौ फरवरी (375) के बाद सबसे कम मामले थे.

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हवाई यात्रियों को मुंबई आने के लिए नहीं लानी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट

वहीं सोमवार को 478 मामलों की पुष्टि हुई थी. बीएमसी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 35,968 नमूनों की जांच की गयी और अब तक 76,28,469 नमूनों की जांच हो चुकी है. मुंबई में ठीक होने की दर 96 प्रतिशत है. मुंबई में सील इमारतों की संख्या 75 हैं और झुग्गियों और चॉल में आठ निषिद्ध क्षेत्र हैं. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 11,163 मामले चार अप्रैल को आए थे.

VIDEO: महाराष्ट्र ने कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा जाहिर करना शुरू किया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com