
भारत में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 15,981 नए मामले (Corona Cases Today In India) मिले हैं और इस दौरान 166 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 17,861 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं. देश में कोरोना के कुल मामले (covid cases today) 3.40 करोड़ के पार कर गए हैं. जबकि एक्टिव केस घटकर 2.01 लाख तक रह गए हैं. देश में कोरोना से अब तक 3.33 करोड़ लोग उबर चुके हैं. जबकि कोरोना से हुई कुल मौतों की तादाद 4.51 लाख से ज्यादा हो चुकी है.
देश में कोरोना के कुल 58.98 लाख सैंपल अभी तक टेस्ट किए जा चुके हैं. इसमें पिछले 24 घंटे में 9,23,003 कोविड टेस्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन में ये जानकारी दी गई है. जबकि देश में कुल कोरोना वैक्सीनेशन 97.23 लाख के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे में 8.36, 118 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई.
पिछले 8 दिनों से लगातार कोरोना के 20 हजार से कम मामले रिपोर्ट हुए हैं. रिकवरी रेट 98.08 फीसदी तक पहुंच गया है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. एक्टिव केस कोरोना के कुल मामलों का एक फीसदी से भी कम रह गए हैं. अगर सटीक आंकड़ों की बात करें तो यह 0.59 फीसदी है. यह भी मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. देश में एक्टिव केस 218 दिनों में सबसे कम है. वीकली पॉजिटिव रेट 1.44 फीसदी है, जो 113 दिनों में सबसे कम है. जबकि डेली पॉजिटिव रेट 1.73 फीसदी है, जो 47 दिनों में सबसे कम है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में रोजाना के मामले 4 लाख के पार कर गए थे. लेकिन अब ये घटकर रोजाना 20 हजार से भी कम रह गए हैं. रोजाना कोरोना से मौतों की संख्या में भी उल्लेखनीय कमी आई है.
देश में कोरोना के मामलों में कमी के पीछे कोविड वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार को भी एक बड़ी वजह मानाजा रहा है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 100 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. इसे वैक्सीनेशन की दिशा में भारत की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. कोरोना के टीके का 17 सितंबर को 2.5 करोड़ का रिकॉर्ड बन चुका है. सरकार देश में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के बाद टीकों के दोबारा निर्यात पर भी विचार कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं