पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
बिहार चुनाव (Bihar Elections) से पहले ओबीसी (OBC) क्रीमी लेयर पर किचकिच चल रही है. क्रीमी लेयर की सीमा आठ लाख से बढ़ाकर बारह लाख करने पर सरकार विचार कर रही है. लेकिन बीजेपी के ओबीसी सांसद क्रीमी लेयर सीमा में सकल वार्षिक आय में वेतन और कृषि आय जोड़ने का विरोध कर रहे हैं.
अभी तक सरकारी कर्मचारियों की ग्रेड के आधार पर क्रीमी लेयर तय होती है. ओबासी मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष गणेश सिंह ने पार्टी के सभी 112 ओबीसी सांसदों को पत्र लिखकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का इस ओर ध्यान दिलाने को कहा है.
सरकार के सूत्रों के अनुसार जल्दी ही इस बारे में कैबिनेट फैसला कर सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं