
दयाशंकर सिंह ने बीएसपी प्रमुख मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी (फाइल फोटो)
इलाहाबाद:
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के सुभाष चौराहे पर मंगलवार को एक बार फिर विवादित पोस्टर लगाते हुए मायावती को 'शूर्पणखा' और दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति को 'दुर्गा' अवतार में दिखाया गया है।
पोस्टर में उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को राम और दयाशंकर को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया है। दयाशंकर ने मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया था, वह गंदी गाली के रूप में इस्तेमाल होता है।
'बहनजी' के लिए गाली बर्दाश्त न कर बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने भी बदला लेने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन कर दयाशंकर की पत्नी व बेटी को गालियां दी थीं। पोस्टर जारी करने वाले छात्र नेता अनुराग शुक्ला ने कहा कि बीएसपी के लोग भी गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। दयाशंकर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और उनके नाम से एफआईआर हो गई है। उनको जेल भेजने की मांग हो रही है। ऐसे में मायावती को भी जेल भेजा जाना चाहिए।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पोस्टर में उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को राम और दयाशंकर को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया है। दयाशंकर ने मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया था, वह गंदी गाली के रूप में इस्तेमाल होता है।
'बहनजी' के लिए गाली बर्दाश्त न कर बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने भी बदला लेने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन कर दयाशंकर की पत्नी व बेटी को गालियां दी थीं। पोस्टर जारी करने वाले छात्र नेता अनुराग शुक्ला ने कहा कि बीएसपी के लोग भी गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। दयाशंकर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और उनके नाम से एफआईआर हो गई है। उनको जेल भेजने की मांग हो रही है। ऐसे में मायावती को भी जेल भेजा जाना चाहिए।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद, विवादित पोस्टर, मायावती, दयाशंकर सिंह, Uttar Pradesh, Allahabad, Mayawati, Dayashankar Singh, Swati Singh, स्वाती सिंह