विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2016

कांग्रेस अब भी आपातकाल की कीमत चुका रही है : राजनाथ सिंह

कांग्रेस अब भी आपातकाल की कीमत चुका रही है : राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि 25 जून, 1975 को आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने 'ऐतिहासिक भूल' की थी और पार्टी के सिकुड़ते आधार की सबसे बड़ी वजह यही है।

आपातकाल के दौरान जेल में बंद रहे कैदियों के प्रति सम्मान प्रकट करने के बाद राजनाथ ने कहा, 'कांग्रेस ने 25 जून, 1975 को आपातकाल लगाकर एक ऐतिहासिक भूल की। अब पार्टी सिकुड़ती जा रही है और इसका आधार दरकता जा रहा है। इसके अन्य कारण भी हैं, लेकिन आपातकाल इसकी सबसे बड़ी वजह है और पार्टी अब भी इसकी कीमत चुका रही है।' राजनाथ ने कहा कि कभी कई राज्यों में कांग्रेस की सरकारें थी, लेकिन अब मैदानी इलाकों से इसका सफाया हो चुका है और यह बस कुछ पर्वतीय राज्यों में सिमटकर रह गई है।

कांग्रेस पर महात्मा गांधी के नाम को दोहराने तक सीमित हो जाने को लेकर हमला बोलते हुए राजनाथ ने दावा किया कि गांधी के 'सपनों' को बीजेपी पूरा कर रही है। गृह मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस गांधीजी के नाम को दोहराती रहती थी और उनके पथ का पालन करने का दावा करती थी। यदि कांग्रेस और बीजेपी के काम की तुलना की जाए तो कोई यही निष्कर्ष निकालेगा कि कांग्रेस ने तो बस गांधीजी का नाम लिया है, जबकि बीजेपी उनके आदर्शों को पूरा कर रही है।'

राजनाथ ने कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कांग्रेस को भंग कर देने का सुझाव दिया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि पार्टी का राजनीतिक दुरुपयोग हो सकता है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने इसे स्वीकार नहीं किया। 'कांग्रेस के सिमटते आधार' की ओर इशारा करते हुए राजनाथ ने कहा, 'अब भारत के लोग गांधीजी की इच्छाएं पूरी कर रहे हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आपातकाल, राजनाथ सिंह, इमरजेंसी, कांग्रेस, बीजेपी, Emergency, Rajnath Singh, Congress, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com