Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी में अपनी राष्ट्रीय छवि का आधार मजबूत करते नजर आए। इधर, मोदी के हमलों से चोट खाई हुई कांग्रेस ने पलटवार किया है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन मोदी द्वारा दिए गए भाषण की भाजपा नेताओं ने खूब सराहना की। उल्लेखनीय है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा मोदी को 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री का प्रत्याशी बनाए जाने की बात की जाती रही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी मोदी की प्रशंसा की लेकिन आडवाणी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भाजपा के शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ की।
मोदी ने रविवार को कांग्रेस, केंद्र सरकार और नेहरू-गांधी परिवार पर सीधे हमले किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के हित को ध्यान में नहीं रख रही है और कांग्रेस पार्टी ने कभी राष्ट्र के विकास की कोशिश नहीं की, बल्कि इसने हमेशा 'एक परिवार' के हितों को तवज्जो दिया।
भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार समझे जा रहे मोदी ने कहा, "आज जबकि बहुत से देश विकास के लिए कोशिश कर रहे हैं, भारत सभी संभावनाओं के बावजूद पीछे है। क्यों? क्योंकि वे (कांग्रेस) नहीं चाहते कि देश का विकास हो।"
किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा, "देश के लिए बलिदान देने के बजाय एक परिवार के लिए बलिदान करना कांग्रेस की परंपरा है।"
मोदी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) दल के नेता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 'नाइट वाचमैन' तक कह डाला। मोदी ने कहा, "उन्होंने (सोनिया-राहुल) मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाकर वास्तव में एक चौकीदार नियुक्त किया है।"
मोदी ने आगे कहा, "देश को कांग्रेस शासन से मुक्त कराना राष्ट्रभक्ति होगी। यह उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी है, जितनी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने निभाई थी।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस देश में दीमक की तरह फैल गई है। इससे उबरना मुश्किल है। इसका केवल एक ही इलाज है और वह है भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का पसीना।"
इधर, मोदी के हमलों से चोट खाई हुई कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस को दीमक बताने के जवाब में पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी को 'सांप' बताया।
पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले लोकसभा चुनाव में केंद्र से कांग्रेस को बाहर करने का आह्वान करते हुए मोदी भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री प्रत्याशी के रूप में खुद को प्रोजेक्ट करते नजर आए।
मोदी ने कहा, "वह कौन होगा? असली सवाल यह है। इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन नहीं होगा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी, बीजेपी बैठक, राजनाथ सिंह, Narendra Modi, BJP National Council Meeting, BJP Meeting