
कैलाश मानसरोवर यात्रियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है
राहुल गांधी मानसरोवर यात्रा पर हैं
राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रियों के साथ दिख रहे हैं
हाथों में छड़ी और चेहरे पर मुस्कान के साथ कैलाश यात्रा पर दिखे राहुल गांधी, देखिए सभी तस्वीरें और VIDEO
#WATCH:Congress President Rahul Gandhi during #KailashMansarovarYatra with other pilgrims pic.twitter.com/G4XUjss0zu
— ANI (@ANI) September 7, 2018
PM मोदी के खिलाफ और राहुल के समर्थन में ट्वीट कर घिरे BJP के पूर्व सांसद तरुण विजय, फिर बोले-हैक हो गया था हैंडल
राहुल गांधी ने ट्विटर पर कैलाश पर्वत का वीडियो शेयर किया है. साथ में राहुल ने लिखा है. शिव ही ब्रह्मांड हैं.
Shiva is the Universe. #KailashYatra pic.twitter.com/1do7SW9eb4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2018
इससे पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर मानसरोवर झील की तस्वीरें शेयर कर कहा कि यहां कोई द्वेष नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर मानसरोवर झील की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कहा, ''मानसरोवर झील का पानी बहुत मंद और शांत है. वो सब कुछ देता है और कुछ नहीं खोता. कोई भी यहां का पानी पी सकता है. यहां द्वेष नहीं है. यही कारण है कि हम भारत में इस पानी की पूजा करते हैं. '' इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, '' जब बुलावा आता है तब कोई व्यक्ति कैलाश जाता है. मैं इस बात से बहुत प्रसन्न हूं कि मुझे यह अवसर मिला और इस सुंदर यात्रा में जो देखूंगा उसे आप लोगों के साथ साझा कर सकूंगा. ''
कैलाश मानसरोवर यात्रा से राहुल गांधी का ट्वीट, बोले- बाबा जिसे बुलाते हैं वही जाता है
वह गत 31 अगस्त को इस यात्रा के लिए नेपाल रवाना हुए थे जहां से उन्होंने कैलाश के लिए प्रस्थान किया. दिल्ली से नेपाल के लिए रवाना होने से पहले गांधी ने ट्वीट के जरिये कहा था, "ॐ असतो मा सद्गमय. तमसो मा ज्योतिर्गमय. मृत्योर्मामृतम् गमय. ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति: ॥'' दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी और वह कई हजार फुट नीचे आ गया था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा का संकल्प लिया है.
VIDEO: बीजेपी ने राहुल से पूछा-चीन से क्या संबंध है जो बड़ी आवभगत हो रही
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं