विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2017

गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं करने पर चुनाव आयोग से खफा हैं पी. चिदंबरम

कांग्रेस के दिग्‍गज नेता पी.चिदंबरम ने गुजरात का विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने में देरी के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की है.

गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं करने पर चुनाव आयोग से खफा हैं पी. चिदंबरम
नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्‍गज नेता पी.चिदंबरम ने गुजरात का विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने में देरी के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की है. चिदंबरम ने कहा कि गुजरात चुनाव कार्यक्रम घोषित करने में देरी कर आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी अंतिम रैली में चुनावी सौगातें बांटने के बाद तारीखें घोषित करने के लिए “अधिकृत” कर दिया.पूर्व वित्त और गृहमंत्री ने यह भी दावा किया है कि गुजरात सरकार द्वारा सभी “रियायतों और सौगातों” की घोषणा करने के बाद अब चुनाव आयोग को उसकी “लंबी छुट्टी” से “वापस बुला” लिया जाएगा.

चिदंबरम ने बुलेट ट्रेन परियोजना पर कसा तंज, कहा-यह नोटबंदी जैसा कदम होगा
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री को उनकी अंतिम रैली में गुजरात चुनाव की तारीख घोषित करने के लिए अधिकृत किया.”

वीडियो: सीबीआई के सामने पेश हुए चिदंबरम के बेटे कार्ति
चुनाव आयोग ने 12 अक्टूबर को घोषणा की थी कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 9 नवंबर को होंगे लेकिन गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी. आयोग ने अब जाकर कहा है कि गुजरात में चुनाव 18 दिसंबर से पहले होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: